जॉन सीना प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ-साथ फिल्म जगत का भी एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। सीना ने अपने करियर में काफी सारी फिल्में की है। द लीडर ऑफ सीनेशन की आने वाले प्रतिष्ठित फिल्म Bumblebee का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। Bumblebee ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइजी की 5वीं फिल्म है। इससे पहले उनकी ट्रांसफॉर्मर्स, ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ फॉलन, ट्रांसफॉर्मर्स: डार्क ऑफ द मून, ट्रांसफॉर्मर्स: द ऐज ऑफ एक्सटिंक्शन, ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट आ चुकी है। साल 2018 की क्रिसमस से पहले रिलीज़ होने वाले Bumblebee में जॉन सीना एक मिलिट्री वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी उनके रोल को लेकर बड़ी डिटेल में जानकारी सामने नहीं आई है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना इस पहले 'द वॉल' फिल्म में भी मिलिट्री पर्सन का किरदार निभा चुके हैं। सीना की फिल्म का ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है और रैंकिंग में वो फिलहाल 10वें स्थान पर बना हुआ है।
जॉन सीना का नाम दुनिया के सभी कोनों में जाना जाता है। उन्होंने WWE को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बहुत बड़ा रोल निभाया है। अप्रैल महीने के बाद से सीना WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने WWE रिंग में आखिरी मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के दौरान ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था, जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले अप्रैल महीने में ही रैसलमेनिया 34 में उनका सामना टेकर के साथ हुआ था, टेकर ने उन्हें एक छोटे मैच में करारी शिकस्त दी। द लीडर ऑफ सीनेशन अब WWE से बाहर के कामों पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं ताकि अपने एक्टिंग करियर को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाया जा सके क्योंकि सीना पूरी उम्र रैसलिंग नहीं कर सकते। WWE का अगला बड़ा इवेंट समरस्लैम होगा, उम्मीद की जा सकती है कि सीना समरस्लैम में जरूर नजर आएंगे। फिलहाल उन्हें मनी इन द बैंक और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है।