Opinion: Survivor Series 2018 के बाद रिटायरमेंट लेंगे जॉन सीना

Enter capti
जॉन सीना

करीब डेढ़ दशक से WWE के चहेते रहे सुपरस्टार जॉन सीना क्या सर्वाइवर सीरीज के बाद संन्यास लेने जा रहे हैं, इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई हैै। हालांकि अभी जॉन सीना WWE में पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। वो पार्ट टाइम के तौर पर अभी काम कर रहे है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद वो नजर नहीं आए। आस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन इवेंट में वो अब 6 अक्टूबर को नजर आएंगे। हालांकि उनके रिटायरमेंट की बात भी सामने नहीं आई है लेकिन कई इंटरव्यू में वो कह चुके है कि वो जल्द ही संन्यास ले सकते है।

पिछले कई साल से जॉन सीना ने WWE को जबरदस्त बिजनेस कर के दिया है। लगातार वो WWE का फेस रहे हैं। क्या अब उनका WWE करियर खत्म हो गया? ये सबसे बड़ा सवाल सभी के सामने है। समरस्लैम में फैंस ने उनके आने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंडरटेकर और उनके बीच रीमैच के बारे में फैंस सोच रहे थे लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया। रैसलमेनिया 34 में इन दोनों के बीच मैच हुआ था। लेकिन ये मैच ज्यादा नहीं चल पाया। फैंस अब दोबारा इस मैच की मांग कर रहे है।

क्या जॉन सीना आगे भी लिमिटेड तौर पर यहां आते रहेंगे? कई लोगों का ये मानना है कि अभी वो कंपनी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे क्योंकि वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़कर 17 बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। और ये हो भी सकता है, इस बात पर भरोसा करना चाहिए। इस समय जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन कर रिक फ्लेयर के बराबर खड़े हैं। इस बात पर भरोसा करना मुश्किल नहीं है कि वो एक और टाइटल अपने नाम कर लें। पार्ट टाइमर रहते हुए भी उनके लिए ये करना आसान है।

ये बात इसलिए सच है क्योंकि इससे पहले और अभी भी जितने पार्ट टाइमर ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और गोल्डबर्ग जैसे रहे है वो कहीं ना कहीं चैंपियन बने हैं। जबकि ये लोग भी लिमिटेड शिड्यूल का हिस्सा थे। इनका करियर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। तो जॉन सीना के लिए भी ये कहना मुश्किल है। लेकिन जॉन सीना अगर आ भी जाते है तो क्या उनके लिए यहां करने के लिए बचा हैं। इस सवाल का जवाब शायद जॉन सीना भी नहीं दे सकते हैं। WWE का अगला प्लान अब जॉन सीना के लिए क्या होगा, वो भी पार्ट टाइम के तौर पर?

पार्ट टाइमर के तौर पर उऩके लिए कौन सा बड़ा मैच बचा हुआ हैं? अभी भी ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर के साथ उनका रीमैच जरूर होगा। फुल टाइमर जब सीना थे तो मेन इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ा। हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज के लिए WWE ने अंडरटेकर और सीना के मैच का प्लान किया हो। क्योंकि यहां लैसनर भी नहीं रहेंगे। शायद इसके बाद जॉन सीना रिटायरमेंट ले लें। समरस्लैम में लैसनर, रोंडा राउजी जैसे सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया था। मैच कार्ड में काफी अच्छे मैच पहले से ही थे। अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच को यहां कराना एक तरीके से ठीक भी नहीं था। WWE का बड़ा इवेंट सर्वाइवर सीरीज भी होता है। इस इवेंट को हिट बनाने के लिए शायद इन दोनों का मैच यहां कराए।

जॉन सीना करियर आगे काफी मजेदार रहने वाला है।समरस्लैम भी हो चुका है। और इसके बाद बड़ा इवेंट सर्वाइवर सीरीज बचा है। तो यहां से उनका पता चल जाएगा कि आगे का क्या प्लान हैं? फिलहाल हॉलीवुड में जॉन सीना अपना करियर बना रहे है। WWE में वो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे है। अंडरटेकर के साथ मैच के बाद वो रिटायरमेंट का एलान सर्वाइवर सीरीज में कर सकते हैं।

Quick Links