जॉन सीना WWE में जानामाना नाम हैं, बच्चे-बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग 16 बार के इस पूर्व चैंपियन को पसंद करते हैं। लगभग 16 साल से सीना ने WWE का भार अपने कंधों पर उठाया और बुलंदियों तक पहुंचाया है। सीना WWE का अभी तक का सबसे बड़े चेहरा हैं।
जॉन सीना ने WWE की रिंग में कई बड़े मैच लड़े। द रॉक, अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन कई बार सीना ने कुछ ऐसे मैच भी लड़े हैं जो शायद कभी होने नहीं थे। हालांकि इन मैच को भी सीना के कारण काफी पसंद किया गया लेकिन सही मायनों में ये एक अजीबोगरीब मैच थे।
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी WWE मे कई बार देखने को मिली है लेकिन साल 2011 में जब दोनों की दुश्मनी चरम पर थी तभी कोफी किंगस्टन ने दखल दिया और ट्रिपल थ्रेट मैच बुक हुआ। हालांकि पहले कोफी ने सीना का साथ दिया लेकिन फिर तीनों रैसलर खुद के लिए लड़ने लगे, इस मैच को सीना ने जीत लिया था।
वहीं 2007 में बॉबी लैश्ले और सीना का ग्रेट अमेरीकन बैश में मुकाबला हुआ था। लैश्ले ने सीना के "एए" को किक आउट किया जबकि सीना ने लैश्ले के स्पीयर के सामने हार नहीं मानी। सीना को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
ECW को 2006 में वापस लाया गया जिसमें WWE और ECW के बीच लड़ाई देखने को मिली। वहीं सीना और साबू का खतरनाक मैच हुआ। इस मैच में ECW के नए मेंबर बिग शो ने सीना पर अटैक किया था लेकिन साबू कुछ हफ्तों तक सीना पर निशाना साधते रहे।
वहीं कमेंटटेर माइकल कोल के साथ भी सीना का मैच फैंस को WWE में देखने को मिला था, जिस मैच को सीना ने असानी से जीत लिया था। सीना ने कई यादगार मैच दिए हैं जबकि सीना की वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं सीना के पांच WWE में अजीबोगरीब मुकाबले।