WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर 

जॉन सीना और आसिम रियाज
जॉन सीना और आसिम रियाज

WWE सुपरस्टार और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस रिएलिटी शो बिग शो सीजन 13 के सदस्य आसिम रियाज की फोटो को शेयर किया है। जॉन सीना काफी समय से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिना कैप्शन के अलग-अलग फोटो को शेयर करते रहते हैं।

Ad
Ad

बिग बॉस 13 अपने अंतिम चरणा में हैं और इस सीजन को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसी वजह से सीजन के फिनाले भी आगे बढ़ाया गया है। आसिम रियाज जोकि एक मॉडल हैं, उन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शो के दौरान आसिम ने फिटनेस के ऊपर काफी जोर भी दिया है और यहां तक कि उन्हें लगातार जिम में वर्कआउट करते हुए देखा गया है।

सीना भी फिटनेस को काफी महत्व देते हैं और शायद इसी वजह से जॉन सीना भी उनसे काफी प्रभावित हुए हैं। जॉन सीना द्वारा आसिम रियाज की फोटो शेयर किए जाने के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और यह दिखाता भी है कि आसिम की लोकप्रियता कितनी बढ़ चुकी है। अब सीना ने भी आसिम को प्रमोट किया है और उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए अगर वो इस सीजन का खिताब का जीत जाते हैं, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

यह पहला मौका नहीं है, जब जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भारतीय सेलिब्रिटी की फोटो को शेयर किया है। इससे पहले वो मशहूर एक्टर रणवीर सिंह, अमिताब बच्चन और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और कपिल देव की फोटो को भी शेयर कर चुके हैं।

जॉन सीना इस समय WWE से दूर हॉलीवुड में अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उनकी आने वाली मूवी F9 का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications