कई टाइम से जॉन सीना WWE में नजर नहीं आए है। लेकिन अब फैंस खुश हो जाएंगे क्योंकि जॉन सीना WWE में वापसी करने वाले है। सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस बार वो काफी लंबे समय के लिए आएंगे।जॉन सीना ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर WWE में वापसी के बारे में बताया। उन्होंने यहां पर खुशी प्रकट की। उनका कमबैक मैच मेडिसन स्क्वायर गॉर्डन में होगा।जॉन सीना इस समल रैसलमेनिया का हिस्सा थे। अंडरेटकर के खिलाफ उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के खिलाफ उनका मुकाबला हुआ था। बाद में सुपर शो डाउन में भी बॉबी लैश्ले के खिलाफ टैग टीम बनाकर उनका मुकाबला केविन ओवंस और इलायस के साथ हुआ था। क्राउन ज्वैल में भी वो शामिल थे। लेकिन उन्होंने वहां हिस्सा नहीं लिया। राजनीतिक संकट के कारण उन्होंने वहां से अपना नाम वापस ले लिया।जॉन सीना इस समय चीन में है। जैकी चेन के साथ अभी वो काम कर रहे है। अच्छी खबर ये है कि उनके साथ अब उनका प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि सीना अब WWE में वापसी करेंगे। और फैंस को फिर से अपना जलवा दिखाएंगे।160 days ago I landed in 🇨🇳 to film w @EyeOfJackieChan today is the final day of that project. An experience I’ll never forget. I’ll have 1 day home then ⏰ to promote @bumblebeemovie until it’s release 12/21 then, I truly return home @WWE @TheGarden 12/26 #HLR #NeverGiveUp ⚡️👊— John Cena (@JohnCena) November 24, 2018सीना पहले लाइव इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और उसके बाद रॉ में भी आएंगे। WWE में वापसी को लेकर सीना ने काफी खुशी जताई। रोमन रेंस इस समय बाहर चल रहे है। सीना अब यहां वापसी कर इस ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे। और कंपनी को भी इससे जरूर फायदा होगा। यहां मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे कई सुपरस्टार उनके प्रतिद्वंदी बन सकते है।इसके अलावा सीना अब रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। उन्हें अब लगातार मौका मिलेगा। फैंस उनकी वापसी का लंब अर्से से इंतजार कर रहे है। सीना ने अपना लुक भी बदल दिया है।WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।