जॉन सीना की 8 बेहतरिन वापसी

जॉन सीना को खिताब जीतने के लिए, सबसे कड़ी मेहनत के लिए, और शानदार वापसी करने के लिए जाना जाता है। केवल 4 हफ़्तों बाद सीना वापसी करनेवाले हैं इसलिए wwe.com सीना की आठ बेहतरीन वापसी पर एक नज़र डालती है। इसके प्रायोजक है क्रिकेट वायरलेस। #8 सर्वाइवर सीरीज 2004

youtube-cover

साल 2004 के दिनों में जॉन सीना को नाज़ुक रैसलर के रूप में जाना जाता था। लेकिन उसके बाद जब सीना ने स्मैकडाउन ब्रैंड के लिए वापसी की तब उनमें काफी बदलाव देखा गया। वें सर्वाइवर सीरीज टीम में उन रैसलर्स के साथ जुड़े जिनके साथ वें पहले लड चुके थे। जी हाँ, यहाँ पर कोई विवाद नहीं था। कर्ट एंगल की टीम को हारने के लिए सीना ने एड़ी ग्युरेरो , रॉब वैन डैम और बिग शो के साथ टीम बनाई और एंगल की टीम को साफ़-साफ़ क्लीन स्वीप कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना दम दिखाया। #7 रॉयल रम्बल 2010

youtube-cover

पुरे साल किंग बैरेट और उनकी नेक्सस सभी को तंग कर रही थी तब जॉन सीना ने खड़े होकर उनका सामना किया। लेकिन 22 नवंबर 2010 के रॉ में जब बैरेट ने रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप जे लिए चुनौती दी उसके पहले शर्त के अनुसार सीना को निकाल दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद सीना उस रात दिखे। वें दर्शकों के बीच से दौड़ते हुए आएं और बैरेट को AA दे दिया, बाद में नेक्सस की बाकि टीम ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके कारण रैंडी ऑर्टन मैच जितने में कामयाब हुए। हफ़्तों बाद सीना की आधिकारिक रूप से वापसी हुई और नेक्सस टीम खत्म हुई। तो आखिर जीत किस की हुई? #6 रॉ, 13 मई 2013

youtube-cover

नेक्सस की तरह ही शील्ड ने भी एंट्री की और उनकी राह में आनेवाले सभी का वें सफाया करने लगे। इससे जॉन सीना का ध्यान उनकी ओर गया। शील्ड को तोड़ने के कई असफल प्रयास के बाद सीना ने वापसी की और रायबैक के साथ टीम हैल नो, में रेन्स, एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स के खिलाफ मुकाबला किया। इसका नतीजा ये हुआ की हमे 13 मई 2013 के रॉ में यह मुकाबला देखने मिला और इसके बाद तो दर्शकों ने ऐसे मुकाबले की मांग बढ़ा दी। सीना, केन और डेनियल ब्रायन ने कई चोटें खाई। सीना को इस मैच में चोट तो लगी लेकिन उन्होंने WWE की सबसे मजबूत टीम का डट कर सामना किया। #5 रॉ, 17 जनवरी 2011

youtube-cover

हालांकि सीना की ये वापसी रॉयल रम्बल या रैसलमेनिया के स्तर की नहीं थी, लेकिन जनवरी में चोट के बाद रॉ में वापसी करते हुए उन्होंने दर्शकों के चहिते सीएम पंक के साथ यादगार मुकाबला किया। हालांकि इस मैच में नेक्सस के नए सदस्य मेसन रयान ने कई बार दखल दिया, लेकिन यहाँ से इन दो बड़े स्टार्स का फिउड अगले ढेड़ साल तक चला। #4 रॉ, दिसंबर 28, 2015

youtube-cover

हालांकि यहाँ पर सीना की वापसी ज्यादा समय तक नहीं रही, लेकिन टीवी के सबसे बड़े एपिसोड में सीना ने वापसी की, अपने हार का बदला लेने के लिए। WWE हैल इन ए शैल 2015 में अल्बर्टो डेल रियो ने सीना ने उनका US चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया था। उन्होंने माइक पर डेल रियो और उनकी लीग ऑफ़ नेशन को कमज़ोर बताते हुए मेक्सिकन रैसलर्स से मुकाबला हासिल किया। अमेरिकी ताकत दिखाते हुए सीना ने वो मुकाबला अपने नाम किया। #3 सर्वाइवर सीरीज 2008

youtube-cover

घरवापसी हमेशा अजीब होती है। चोटिल सीना ने समय से पहले वापसी की और सर्वाइवर सीरीज 2008 में क्रिस जेरिको को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। इन दोनों की दुश्मनी को सब जानते हैं और डीवो एक दूसरे से भी वाक़िब हैं। दोनों ने अच्छा मुकाबला किया और कभी एक तो कभी दूसरा भारी पड़ा। अंत में सीना ने जेरिको को हराकर पहला "गोल्ड बेल्ट" जीता और हमे एक कमाल की वापसी देखने मिली। #2 रैसलमेनिया 32

youtube-cover

सीना की सर्जरी हुई थी और उन्हें आठ महीनों के आराम के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद वें रैसलमेनिया 32 में दिखे। ठीक होने के चार महीने पहले ही सीना रैसलमेनिया 32 मस वायट फैमिली के खिलाफ सीना की मदद के लिए आ गए। सीना और रॉक ने रैस्लिंग की सबसे बड़ी ऑडियंस के सामने वायट फैमिली को अपने-अपने फिनिशिंग मूव से पस्त कर दिया। यह लम्हा शायद ही कोई दर्शक भूले। #1 रॉयल रम्बल 2008

youtube-cover

आपको पता है की आप एक आइकॉन स्टेटस पा चुके हैं, अगर आपके सबसे बड़े विरोधी आपकी वापसी पर हाला मचाने लगे। ऐसी ही कुछ प्रतिक्रिया सीना को रॉयल रम्बल 2008 में देखने मिली, जब उन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी की। कंधे में चोट के कारण सीना महीनों तक रिंग से दूर रहे और रम्बल मैच में 13 वें प्रतियोगी के रूप में एंट्री की। वहाँ पर उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर रैसलमेनिया XXIV के लिए अपनी जगह पक्की की। उनकी वापसी इतनी शानदार थी की जो दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते थे, वें उन्हें बू करना भूल गए। WWE नेटवर्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications