Create

जापानी सुपरस्टार कायरी सेन ने जीत के साथ कहा WWE को गुडबाय?

Ankit
WWE
WWE

WWE में कायरी सेन का नाम काफी चर्चा में हैं। पिछले कुछ हफ्तों से WWE कुछ रेसलर्स का रिकॉर्ड और फोटो हटा रहा है जबकि कायरी भी कम दिखने लगी हैं। बताया जा रहा था कि कायरी सेन अपने घर जापान जाना चाहती हैं, अब ताजा आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते की रॉ में उनकी लास्ट एंट्री थी।

कुछ वक्त पहले कायरी सेन ने रॉ विमेंस चैंपियन और दोस्त असुका को कहा था कि साशा बैंक्स के बाद वो उनसे टाइटल के लिए लड़ना चाहती हैं। फिलहाल उस कहानी को रोक दिया है और कायरी सेन घर लौट गई हैं। कायरी सेन ने WWE में रहते हुए NXT विमेंस चैंपियनशिप को जीता है, मेन रोस्टर में विसेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया है।

कायरी सेन का WWE में फ्यूचर

जैसा की हमने आपको पहले बताया था कि WWE कायरी सेन को फिर से साइन नहीं करना चाहता है। हालांकि कुछ दिनों बाद कंपनी ने फिर से कायरी को कॉन्ट्रैक्ट दिया था लेकिन उन्होंने साइन नहीं किया था।

टोक्यो स्पोर्ट्स की रिपोर्ट ने बताया था कि कारयी सेन अगले महीने घर आ सकती हैं। अब PWinsider के मुताबिक वो अपने घर के लिए निकल चुकी हैं। बताया जा रहा है कि रॉ में उनकी ये आखिरी दस्तक थी। बता दें कि रॉ का शो पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था। ये भी बताया जा रहा है कि कायरी सेन ने अच्छे रिश्तों के साथ कंपनी को गुडबाय बा बोला है।

अगर ये सारी रिपोर्ट्स सही है तो कायरी सेन ने अपने आखिरी WWE में मैच में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बेली को रॉ में हराया और अलविदा बोला है। ये भी बता दें कि अभी तक WWE ने कोई ऑफिशियल बयान कायरी सेन पर नहीं दिया है। अब देखना होगा कि कायरी सेन की विदाई को कब WWE ऑफिशियल करता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment