पहले रैसलमेनिया में केविन ओवंस ने जैरिको के खिलाफ यूएस टाइटल के खिताब को जीता, उसके बाद पेबैक में क्रिस जैरिको के हाथों गंवा दिया लेकिन इस बार स्मैकडाउन में क्रिस जैरिको को मात देकर यूएस चैंपियन यानी न्यू फेस ऑफ अमेरिका बन गए। केविन ओवंस ने पेबैक की हार का बदला स्मैकडाउन में लिया और यूएस टाइटल का खिताब अपने नाम किया। #USChampion @FightOwensFight looks EXTREMELY proud of his actions as @IAmJericho is once again attended to by EMTs... #SDLive pic.twitter.com/u2v1toBnJs — WWE Universe (@WWEUniverse) May 3, 2017 दरअसल ओवंस की जीत का कारण डीडीटी है जो उन्होंने जैरिको को मैच के दौरान स्टेज पर मारी थी। जिसके बाद से क्रिस ने मैच से अपना कंट्रोल खो दिया था। उसके बाद ओवंस ने पॉपअप पावरबॉम्ब मारके जीत दर्ज की थी। जैरिको ने पेबैक में केविन ओवंस को यूएस टाइटल मैच में मात देकर स्मैकडाउन में कदम रखा , लेकिन क्रिस जैरिको का ब्लू ब्रांड में आगाज इस तरह होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। This is the type of maneuver that CHANGES the complexion of a match... #SDLive #USTitle @FightOwensFight @IAmJericho pic.twitter.com/nTRrAlMyk8 — WWE Universe (@WWEUniverse) May 3, 2017 पेबैक का रीमैच फैंस को ब्लू ब्रांड में देखने को मिला, ओवंस ने टाइटल तो जीत लिया लेकिन मैच के बाद भी क्रिस जैरिको की जमकर धुनाई की।हालत इतनी खराब हुई की जैरिको को अधिकारियों के जरिए रिंग से लेकर जाया गया। केविन का गुस्सा धमा नहीं उन्होंने बाद में भी जैरिको पर अटैक कर दिया। As we get set for #205Live on @WWENetwork, @IAmJericho is being helped to the backstage area after @FightOwensFight's assault on #SDLive... pic.twitter.com/7uJtiUoKRf — WWE (@WWE) May 3, 2017 केविन ओवंस ने इससे पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता था , उसी के साथ केविन के नाम सबसे ज्यादा यूनिवर्सस चैंपियनशिप को अपने पास रखने का रिकोर्ड भी है। स्मैकडाउन में यूएय टाइटल जीत के बाद केविन ने अपने करियर में दूसरी बार इस खिताब को जीता है। पहले ही तय कर दिया गया था कि यूएस टाइटल विजेता का मैच बैकलैश में होने वाला है। जिसके लिए पहले ही एजे स्टाइल्स क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। वहीं स्मैकडाउन की शुरुआत में फैंस को एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच छोटी लड़ाई देखने को मिली थी। खैर, ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है , लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खाते में एक और खिताब जोड़ पाते है या फिर उन्हें यूएस टाइटल से अभी कुछ और वक्त तक दूर रहना पड़ेगा।