WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

#फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #2: रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर

Ad
Ricochet trapped in an armbar applied by Drew McIntyre

शो के इस मैच को स्पीड बनाम ताकत के मुकाबले के तौर पर देखा जा सकता है। एक ओर ड्रू मैकइंटायर हैं जोकि WWE में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर रिकोशे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में कंपनी में अपना सम्मानजनक नाम बना लिया है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर को हमेशा से ही विंस मैकमैहन का समर्थन हासिल रहा। हार मानने की जगह मैकइंटायर ने इंडिपेंडेंट सर्किट में जाकर खुद पर काम किया और कंपनी में धमाकेदार एंट्री की। वहीं रिकोशे की स्पीड की प्रशंसा पूरे WWE यूनिवर्स के बीच होती है।

OC के साथ अपनी दुश्मनी के चलते रिकोशे इस मैच को हार सकते हैं।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #3: सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम सैमी जेन

Cedric Alexander and Sami Zayn

इस मैच में एक ओर अनुभव होगा और दूसरी ओर युवा जोश। सैमी जेन और सेड्रिक इंडिपेंडेंट रेसलिंग में एक दूसरे का पहले भी सामना कर चुके हैं।

Ad

सेड्रिक के पास एक से एक बेहतरीन मूव है और सैमी जेन के पास तकरीबन 10 साल का अनुभव।

इस मैच के संभावित विजेता सेड्रिक एलेक्जेंडर हो सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में सैमी जेन की तुलना में उन्होंने बेहतर परफॉर्मेंस दी है।

भविष्यवाणी: सेड्रिक एलेक्जेंडर की जीत

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications