WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #6: अली बनाम बडी मर्फी

Ad
Ali vs. Buddy Murphy

अली एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका करियर ऊपर की तरफ जा रहा है। वो इस साल की शुरुआत में एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा भी होने वाले थे लेकिन चोट के चलते वो बाहर हो गए। अब इस मैच के साथ वो मिडकार्ड सैगमेंट से निकलकर ऊपर आने की कोशिश करेंगे।

Ad

बडी मर्फी WWE का एक ऐसा राज़ है जिसे कंपनी ने बड़ा संभाल के रखा है। साथ ही बडी मर्फी की नियमों के साथ चालाकी से खेलने की कला उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के सामने मज़बूत बनाती है।

चूंकि अली काफी समय से लय से बाहर हैं इसीलिए इस मैच को मर्फी अपने नाम कर सकते हैं।

भविष्यवाणी: बडी मर्फी की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #7: चैड गेबल बनाम शैल्टन बैंजामिन

Former tag team partners Shelton Benjamin and Chad Gable will do battle during the King of the Ring Tournament.

शैल्टन बैंजामिन WWE में अपना दूसरा सफर तय कर रहे हैं। इससे पहले एक बार वो कंपनी छोड़कर दोबारा वापस आ चुके हैं। बैंजामिन WWE में टैग टीम और सिंगल्स चैंपियन रह चुके हैं।

Ad

चैड गेबल दस साल पुराने शैल्टन बैंजामिन के जैसे ही हैं। गेबल टैग टीम डिवीज़न में सफल रहे लेकिन चोटों के चलते अपने पार्टनर्स को खोते रहे।

इस मैच के संभावित विजेता शैल्टन बैंजामिन हो सकते हैं।

भविष्यवाणी: शैल्टन बैंजामिन की जीत

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications