WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #8: अपोलो क्रूज़ बनाम एंड्राडे

Ad
Apollo Crews lifts Andrade into a gorilla press slam

एंड्राडे प्रो रेसलिंग में एक बड़ा नाम हैं। वो इससे पहले CMLL प्रमोशन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं NXT में एंड्राडे लंबे समय तक चैंपियन भी रहे। एंड्राडे के पास WWE में बड़ी ज़िम्मेदारी संभालने का पूरा दमखम है।

Ad

अपोलो क्रूज़ इंडिपेंडेंट सर्किट में एक खतरनाक रेसलर रहे हैं। NXT में सफल रहने के बाद उन्हें मेन रोस्टर्स में मौका दिया गया लेकिन वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए।

चूंकि एंड्राडे के पास मोमेंटम है इसीलिए ये मैच वो जीत सकते हैं।

भविष्यवाणी: एंड्राडे की जीत

सेकंड राउंड ब्रैकेट #1: समाओ जो बनाम ड्रू मैकइंटायर

Samoa Joe puts the squeeze on Drew McIntyre

ये मैच हर लिहाज़ से कुछ बढ़िया यादें बनाने वाला मैच साबित हो सकता है। समाओ जो के पास ड्रू मैकइंटायर से ज़्यादा अनुभव है लेकिन वो अक्सर अपने दुश्मनों के सामने संघर्ष करते नज़र आते है, खासतौर पर वो दुश्मन जोकि उनसे ज़्यादा ताकतवर हैं, जैसे कि मैकइंटायर।

Ad

कागज़ पर तो दोनों दिग्गज बराबर लगते हैं। हालांकि समाओ और मैकइंटायर के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो ऐसा लगा है कि इस मैच को मैकइंटायर जीत जाएंगे।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications