WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

सेकंड राउंड ब्रैकेट #4: शैल्टन बैंजामिन बनाम एंड्राडे

Ad
Andrade with Zelina Vega

इस मैच के विजेता की कल्पना कर पाना वाकई मुश्किल है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स बराबर के हैं। एक ओर जहां शैल्टन बैंजामिन हाल ही में स्मैकडाउन में दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर रे मिस्टीरियो के खिलाफ लड़ते हुए एंड्राडे ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी।

Ad

इस मैच में किसी एक विजेता को चुन पाना मुश्किल है। हालांकि ज़्यादातर लोग एंड्राडे पर ही दांव खेलेंगे।

भविष्यवाणी: एंड्राडे की जीत

सेमीफाइनल मैच #1 ड्रू मैकइंटायर बनाम बैरन कॉर्बिन

Former allies Drew McIntyre and Baron Corbin could face off in the King of the Ring tournament.

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि बैरन कॉर्बिन को WWE लगातार आगे लेकर जाने की कोशिश कर रहा है और इस मैच में भी ऐसा हो सकता है। लेकिन ड्रू मैकइंटायर एक तगड़े रेसलर हैं और उन्हें भी WWE मैनेजमेंट का समर्थन हासिल है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने बतौर विलन बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है और कंपनी इस बात से भी पूरी तरह वाक़िफ़ है कि मैकइंटायर बतौर फेस भी कामयाब हो सकते हैं। इसीलिए इस मैच में मैकइंटायर को जीत मिल सकती है।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications