WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

सेमीफाइनल मैच #2: केविन ओवेंस बनाम एंड्राडे

Ad
Kevin Owens

ये मैच एक ऐतिहासिक मैच साबित हो सकता है क्योंकि इस बार दो शानदार एथलीट्स एक दूसरे के सामने होंगे। दोनों ही रेसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट में कमाल कर चुके हैं।

Ad

सभी जानते हैं कि अगर एंड्राडे के मूव्स और उनकी स्ट्राइकिंग काम ना आई तो वो नियमों को खराब करने से हिचकिचाएंगे नहीं। वहीं दूसरी ओर केविन ओवेंस भी उतने ही प्रतिभाशाली हैं जितने कि एंड्राडे और ओवेंस का कद एवं ताक़त उन्हें एंड्राडे के सामने जीत का प्रबल दावेदार बनाता है।

भविष्यवाणी: केविन ओवेंस की जीत

फाइनल मैच: ड्रू मैकइंटायर बनाम केविन ओवेंस

Drew McIntyre and Kevin Owens have been at odds before, but never for such high of stakes as being crowned King of the Ring.

इससे बेहतर फाइनल किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के लिए क्या ही होगा। एक तरफ दमदार ड्रू मैकइंटायर तो दूसरी तरफ अपनी तेज़ी और तकनीक के लिए मशहूर केविन ओवेंस।

Ad

केविन ओवेंस के पास अच्छा ख़ासा अनुभव है और मैकइंटायर की तुलना में ज़्यादा मूव्स भी हैं लेकिन ये बात सभी जानते हैं कि आने वाले समय में मैकइंटायर कंपनी का भविष्य हैं। ऐसे में बहुत संभावनाएं हैं कि ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में जीत हासिल हो।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications