WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स (Xavier Woods) पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान अपने ऊपर हुए हमले से बिल्कुल खुश नहीं थे और उनका गुस्सा भी देखने को मिला। बता दें कि पिछले हफ्ते वुड्स ने ब्लू ब्रांड पर सिंगल्स मैच में बच का मुकाबला किया। हालांकि पिछले हफ्ते बच ने कोफी किंग्सटन को हराया था लेकिन वुड्स के खिलाफ अपने पुराने रिजल्ट को दोहरा नहीं पाए। किंग ऑफ द रिंग ने बच को पिन करते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की, लेकिन मामला यहां पर खत्म नहीं हुआ था। WWE@WWEHere is your winner ... @AustinCreedWins!#SmackDown671154Here is your winner ... @AustinCreedWins!#SmackDown https://t.co/N5TRwryG7zजेवियर वुड्स का जश्न ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। उनका ध्यान शेमस और रिज हॉलैंड ने भटकाया। इसके बाद बच ने वुड्स के ऊपर जबरदस्त अटैक कर दिया। हालांकि SmackDown में काफी समय से न्यू डे और शेमस की टीम के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस तरह के हमले लगभग हर हफ्ते ही देखने को मिल रहे हैं। वहीं जेवियर वुड्स ने ट्विटर पर अपने ऊपर किए गए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसमें उन्होंने साफ किया कि वो अटैक से काफी गुस्सा हैं, लेकिन उन्होंने बच के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को जीत लिया है। आप उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:Austin Creed@AustinCreedWinsPissed about the attack after the match but I just won the best of 5 series against @PeteDunneYxB WINNER!Time to celebrate at @GRStellas and run people in @MortalKombat 229119Pissed about the attack after the match but I just won the best of 5 series against @PeteDunneYxB WINNER!Time to celebrate at @GRStellas and run people in @MortalKombat 2 https://t.co/ufrFT2q41Zबिग ई की इंजरी के कारण न्यू डे को काफी नुकसान हुआ है और इसी वजह से इस दुश्मनी में शेमस की टीम का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि वुड्स ने इस बात की पुष्टि की है कि अगले हफ्ते वो शेमस की टीम के खिलाफ मिस्ट्री पार्टनर को लेकर आएंगे। अगले हफ्ते SmackDown में सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। WWE SmackDown में दिखाई नहीं दिए थे कोफी किंग्सटनबच का सामना जरूर किंग वुड्स के खिलाफ हुआ, लेकिन उनका मेन टारगेट कोफी किंग्सटन ही हैं। बच ने कोफी किंग्सटन के ऊपर अटैक करने का अबतक कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। SmackDown के हालिया एपिसोड में कोफी किंग्सटन दिखाई नहीं दिए थे और उनकी गैरमौजूदगी में नंबर्स गेम वुड्स के खिलाफ था। हालांकि देखना होगा कि वुड्स किस मिस्ट्री पार्टनर को अगले हफ्ते लेकर आते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।