कोफ़ी किंग्सटन रैसलमेनिया में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को हराकर नए चैंपियन बने थे, और उन्होंने इस जीत से जुड़ा हुआ एक वीडियो साझा किया है, जिसमें घाना में उनके चाचा और उनके दोस्त इस जीत पर ख़ुशी जता रहे हैं। View this post on Instagram My mom sent me this video clip from the small town of Techiman in Ghana. Last Sunday, my uncle had a gathering at his house where the townspeople could watch Wrestlemania. • In seeing this, I am overcome with pride and joy. I’m still blown away by how many lives we touched. This video is a reminder of why we do what we do: to lift spirits and inspire others. I am so grateful to be in a position to do so. • Last time I was in Ghana was in 1994. I think it might be time to go back and visit... • #wrestlemania #wwe #ghana #sankofa #yearofthereturn #inspire A post shared by Kofi (@thetruekofi) on Apr 14, 2019 at 1:41pm PDTये वीडियो उन्हें उनकी मां ने भेजा था, जिसमें कोफ़ी द्वारा टाइटल जीतने के बाद उनके देश घाना में लोग ख़ुशी से नाच रहे हैं। आपको याद होगा कि एक समय पर कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन कोफ़ी को चैंपियनशिप के काबिल नहीं मानते थे, लेकिन इस सुपरस्टार ने सबको गलत साबित किया और वो कंपनी के इतिहास में पहले अफ्रीकन WWE चैंपियन बन गए हैं।कोफीमेनिया ने तब से ही ज़ोर पकड़ लिया था जब एक गौंटलेट मैच में इन्होने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था और खुद के लिए टाइटल मैच में जगह बनाई थी। इनके विरोधी डेनियल के पांच साल पहले शुरू किए गए यस मूवमेंट की तरह कोफीमेनिया ने विंस को मज़बूर किया कि वो रैसलमेनिया से जुड़े अपने प्लान्स बदलें और कोफ़ी को टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाएं।उन्होंने हर उस इंसान का शुक्रिया अदा किया जिसने उनकी इस यात्रा में सहायता की, और उन लोगों के लिए बेहद सुन्दर शब्द कहे जिन्हें न्यू डे ने इंस्पायर किया है।इसके साथ-साथ कोफ़ी ने ये भी बताया कि उन्हें घर छोड़े हुए पच्चीस साल हो गए हैं और वो जल्द ही वापसी करना चाहेंगे। आपको बताते चलें कि न्यू डे एकाएक बनाई गई एक टीम है जिसने अपने काम और नाम से ना सिर्फ फैंस के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है, बल्कि वो उन्हें देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। कोफी इस समय पूरी तरह छाए हुए है। स्मैकडाउन में अभी वो शानदार परफॉर्म कर रहे है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं