वीडियो: कर्ट एंगल के WWE के अंदर मजाकिया पल

हाल ही में कर्ट एंगल को इस बार के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। । उनको हॉल ऑफ़ फेम 2017 की क्लास में सम्मानित किया जाएगा। कर्ट एक पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और 5 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। WWE वर्ल्ड टाइटल के अलावा वो पूर्व यूएस चैंपियन, इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और हार्डकोर चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे क्रिस बेनो के साथ टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट भी जीता है। इसके बावजूद एंगल ने 2006 में कंपनी को छोड़ दिया था। कर्ट एंगल की गिनती WWE के अलावा TNA के दिग्गजों में होती है। भले ही एंगल दस साल से WWE से अलग हैं मगर जब भी किसी की वापसी की बात होती है तो दर्शकों के मन में कर्ट एंगल का ख़्याल जरूर आता है। एंगल की वापसी की अफवाह हम पिछले कुछ महीनो से सुन ही रहे थे और इस खबर से WWE के दर्शकों को काफी ख़ुशी हुई। हालांकि शानदार रैसलर के साथ-2 एंगल का एक रूप और भी है, जिससे फैंस शायद वाकिफ ना हो और वो है उनका मजाकिया अंदाज। WWE में रहते हुए ऐसे कई पल आए, जब उनका ऐसा अंदाज देखा गया हो। एक बार वो, स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन साथ में बैठे थे, उस स्माय एंगल सबको अपना गिटार के साथ अपनी कला दिखा रहा थे और गाना गाकर सबका मनोरंजन कर रहे थे। इसके अलावा एक बार स्टीव ऑस्टिन आरवीडी को धमका रहे थे, उस समय भी एंगल वो हर बात रिपीट कर रहे थे, जिससे ऑस्टिन काफी परेशान हो गए थे। इस वीडियो में WWE के अंदर एंगल के मजाकिया पल देख पाएंगे:

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment