The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) इन दिनों रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ संभावित मैच के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। द पीपल्स चैंपियन ने अपने करियर में बहुत उपलब्धियां प्राप्त की हैं, कई महान रेसलर्स को हराया है और कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं।
ये बात आपको चौंका सकती है कि द रॉक ने कोई आखिरी बड़ा मुकाबला साल 2013 में लड़ा था और अब उम्मीद की जा रही है कि वो 2024 में भी एक ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बन सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम WWE में The Rock को हराने वाले आखिरी 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे।
#)The Rock vs John Cena - WWE WrestleMania 29
The Rock का WWE में जॉन सीना के साथ पहला सिंगल्स मैच WrestleMania 28 में आया था, जिसमें द पीपल्स चैंपियन ने जीत दर्ज की थी। उससे अगले साल यानी WrestleMania 29 में उनका रीमैच हुआ और इस बार उनका मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प था क्योंकि इसमें WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी हुई थी।
उनका ये मैच 23 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें दोनों हार मानने को तैयार नहीं थे। कई करीबी किकआउट्स इस मैच के रोमांच को दोगुना कर रहे थे। अंतिम क्षणों में जॉन सीना ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद पिन के जरिए जीत दर्ज की और नए WWE चैंपियन बने थे। जॉन सीना अभी तक WWE में द पीपल्स चैंपियन को हराने वाले आखिरी सुपरस्टार भी हैं।
#)गोल्डबर्ग - WWE Backlash 2003
गोल्डबर्ग ने साल 2003 के मार्च महीने में WWE के साथ डील साइन की थी और कंपनी में आने के बाद उनकी सबसे पहली फिउड The Rock से शुरू हुई। Backlash 2003 के लिए उनकी दुश्मनी को ज्यादा गंभीर एंगल देने का प्रयास किया गया क्योंकि उन्होंने एक सैगमेंट में गिलबर्ग के साथ मिलकर गोल्डबर्ग का मजाक बनाया था।
Backlash 2003 में उनका मैच 14 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें द रॉक ने गोल्डबर्ग को लो-ब्लो भी लगाया था, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने शानदार वापसी की और अंत में 2 जैकहैमर लगाने के बाद द रॉक को पिन करते हुए जीत प्राप्त की थी। ये आज तक गोल्डबर्ग और द रॉक की सिंगल्स मैच में एकमात्र भिड़ंत बनी हुई है।
#)द हरिकेन - WWE Raw (2003)
साल 2003 की शुरुआत में The Rock ने हील टर्न लिया था और उनके इस नए किरदार को 'Hollywood Rock' नाम दिया गया। No Way Out 2003 में हल्क होगन को हराने के बाद उन्होंने द हरिकेन को अपना निशाना बनाया था।
इस दौरान 10 मार्च 2003 के Raw एपिसोड में द रॉक और द हरिकेन के बीच नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच हुआ। द हरिकेन अपने अधिकांश करियर में एक मिड-कार्ड रेसलर बने रहे, इसके बावजूद उन्होंने नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में द पीपल्स चैंपियन को कड़ी टक्कर दी।
मैच के अंतिम क्षणों में द रॉक ने स्पाइन बस्टर लगाया और उसके बाद पीपल्स एल्बो लगाने वाले थे तभी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का म्यूजिक बज उठा। ऑस्टिन की एंट्री के कारण द रॉक का ध्यान भटक गया था और तभी द हरिकेन ने पीछे से आकर द रॉक को रोल-अप करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।