WWE पिछले कई दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम किए हुए है। हल्क होगन (Hulk Hogan), आंद्रे द जायंट (Andre the Giant) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे दिग्गज रेसलर्स WWE में काम करते हुए कई आइकॉनिक मोमेंट्स का हिस्सा बन चुके हैं।द रॉक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ड्रीम मैच की बात करें या द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक के टूटने की, WWE इतिहास में ऐसी कई चीज़ें हुई हैं, जिन्हें शायद कभी कोई नहीं भुला सकेगा। केवल पिछले 5 साल की बात करें तो भी विंस मैकमैहन का प्रोमोशन कई यादगार घटनाओं को लेकर सुर्खियों में बना रहा है।पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स WWE में छाए रहे हैं। उन्हीं से जुड़ी घटनाओं को याद कर इस आर्टिकल में हम पिछले 5 साल में WWE में हुई 4 सबसे यादगार चीज़ों से आपको अवगत कराने वाले हैं।WWE से द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट लीWWE@WWEThe @undertaker accepts the #SLAMMY Award for Moment of the Year.The Undertaker's Final Farewell at #SurvivorSeries 2020.10:01 AM · Dec 23, 20201945250The @undertaker accepts the #SLAMMY Award for Moment of the Year.The Undertaker's Final Farewell at #SurvivorSeries 2020. https://t.co/pTBFCY1c6bWWE में द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा। उस सिनेमैटिक मैच की फैंस और एक्सपर्ट्स ने खूब तारीफ की, जिससे लगने लगा था कि WWE द डैड मैन को इस तरह के कई सिनेमैटिक मैचों का हिस्सा बना सकती है, जिससे अंडरटेकर द्वारा मैचों में गलती की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।मगर WrestleMania के कुछ ही समय बाद 'Undertaker: The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ की गई, जिसमें अंडरटेकर ने अपने 30 साल लंबे WWE करियर को समाप्त करने की बात कही। आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपना डेब्यू Survivor Series 1990 में किया था।WWE@WWE#WWENow breaks down a night of showdowns between The Best of the Best, and The Final Farewell to The @undertaker.Here are your FULL #SurvivorSeries 2020 results. 👀10:32 AM · Nov 23, 2020909167#WWENow breaks down a night of showdowns between The Best of the Best, and The Final Farewell to The @undertaker.Here are your FULL #SurvivorSeries 2020 results. 👀 https://t.co/Ol2Yr4uy1Tउसके ठीक 30 साल बाद यानी Survivor Series 2020 में उनका फेयरवेल सैगमेंट हुआ। इसी सैगमेंट में उन्होंने अपने करियर के अंत को स्वीकार किया और इस सैगमेंट में मिक फोली, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच और केविन नैश जैसे महान प्रो रेसलर्स भी शामिल हुए।