WWE स्मैकडाउन रोस्टर के यूरोपीय दौरे का आखिरी लाइव इवेंट नीदरलैंड्स के एम्स्टरडैम में हुआ। फैंस को अपने लोकल रैसलर और WWE NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का मैच देखने को मिला। फैंस ने शानदार तरीके से ब्लैक का स्वागत किया। ब्लैक के लिए खास बात ये भी थी कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर होमक्राउड के सामने मैच लड़ रहे थे।
नीदरलैंड्स के एम्स्टरडैम में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
WWE टैग टीम चैंपियन द ब्लजिन ब्रदर्स ने द न्यू डे और उसोज़ को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में शिकस्त दी। NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का सामना एलैक्जेंडर वुल्फ के साथ हुआ। ब्लैक नीदरलैंड्स के ही रहने वाले हैं, ऐसे में उन्हें क्राउड की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिला। मैच जीतने के बाद ब्लैक ने प्रोमो किया और फैंस का शुक्रिया अदा किया। नेओमी, शार्लेट, असुका की तिकड़ी ने सोन्या डेविल, मैंडी रोज़ और लाना के खिलाफ जीत हासिल की। एंड्राडे सिएन अल्मास ने सिनकारा को हराया। मैच में अल्मास की मैनेजर जैलिना वेगा ने रैफरी का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा अल्मास ने उठाया। डेनियल ब्रायन और टाय डिलिंजर की जो़ड़ी ने द मिज़ और बिग कैस को मात दी। डेनियल ब्रायन को यहां सबसे अच्छा रिएक्शन मिला। यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने रुसेव को हराया। बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया क्योंकि मैच के दौरान कार्मेला ने बैकी पर चेयर से वार कर दिया था। मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स और ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन ने नाकामुरा और द बार को शिकस्त दी।