ये तो बार बार सुनने को मिलता है कि बिग कैस को लेकर मिस्टर मैकमैन काफी सकारात्मक महसूस करते हैं। स्पिलट के बाद कैस काफी चर्चा में हैं कि वो किस तरफ होंगे। और तो और विंस भी कैस को WWE के लिए एक बड़ा रेसलर मानते हैं। हाँ अगर आप एंज़ों और कैस के टैग टीम समर्थक हैं तो आपको ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है। डेली रेस्लिंग न्यूज़ के मुताबिक WWE ने इन दोनों रेसलर्स को स्पिलट के बाद भी एक ही शो पर रखने का निर्णय लिया है। WWE को ये निर्णय इन दोनों सुपरस्टार्स के पिछले कुछ महीनों में बढ़े मर्चेनडाइज़ सेल को लेकर करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि विंस का ऐसा मानना है इन दोनों रेसलर्स के बीच कैस ज़्यादा बड़े सुपरस्टार हैं, पर उसी समय वो ये भी मानते हैं कि अपने माइक वर्क की वजह से इस टैग टीम में एंज़ों ने ज़्यादा अहम किरदार निभाया है। फ़िलहाल ये कहा नहीं जा सकता है कि ड्राफ्ट के बाद ये दोनों किस शो का हिस्सा होंगे। हाँ पर जब WWE इन दोनों को अलग करना चाहेगा तो कैस को सिंगल पुश मिल सकता है। बाहरहाल एंज़ों अभी खूब मस्ती कर रहे हैं और वो भी एक नए गाने की रैप रिकॉर्डिंग में, और तो और उन्होंने अपनी उस रिकॉर्डिंग की वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी डाला है जिसे लोग देख सकें।