WWE रैसलर बनने की इच्छा रखने वालों को कंपनी ने दी बहुत बड़ी सौगात

भारत में WWE को पसंद करने और फॉलो करने वालों की तादाद लाखों में है। बहुत सारे युवा फैंस WWE में जाकर अपना और देश का नाम रौशन करना चाहते हैं। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि WWE में ट्रायल देने के लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा, उसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, वो आपके बहुत काम आएगी। WWE ने फ्लोरिडा स्थित अपने परफॉर्मेंस सैंटर की आधिकारिक वेबसाइट (WWEPerformanceCenter.com) लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको WWE में भर्ती होने के लिए क्या-क्या करना होगा, वो सब जानकारियां उपलब्ध हैं। आप वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। ट्रायल वाले सेक्सन पर क्लिक करने के बाद आपको पता चलेगा कि WWE के ट्रायल देने से पहले किन-किन चीज़ों की जरूरत होगी और क्या आप ट्रायल में क्वालीफाई के लिए फिट बैठते हैं या नहीं। दरअसल WWE के परफॉर्मेंस सैंटर को खुलने के लगभग 5 साल पूरे होने वाले हैं। 5 सालों की कामयाबी को और यादगार बनाने के लिए WWE द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसकी वजह से दुनिया भर के युवा लोगों और रैसलरों को WWE में आने के रास्ते के बारे में जानकारी मिलेगी। अगर कोई फिलहाल WWE के मानकों पर खरा नहीं है, तो वो उसी हिसाब से तैयारी कर सकता है। WWE ने वेबसाइट पर बताया है कि वो किस-किस तरह के युवा रैसलरों को चुनती है। WWE उन रैसलरों को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट देती है, जो चुस्त-फुर्तीले, ताकतवर, प्रोफेशनल लोगों को ज्यादा मौके देती है। फ्लोरिडा स्थित WWE का परफॉर्मेंस सैंटर वो जगह है, जहां युवा रैसलर NXT और मेन रोस्टर में डैब्यू करने से पहले रैसलिंग की बारिकियां सीखते हैं। शार्लेट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेन रोस्टर में आने से पहले परफॉर्मेंस सैंटर में खूब पसीना बहाया है। WWE द्वारा परफॉर्मेंस सैंटर की वेबसाइट लॉन्च करने और ट्रायल के तरीके आसान बनाने की वजह से रैसलर बनने की चाह रखने वालों को जबरदस्त फायदा होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications