"Goldberg से 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन हारना चाहते थे" - WWE दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा 

..
हाल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज और गोल्डबर्ग
हाल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज और गोल्डबर्ग

WWE लैजेंड डायमंड डैलस पेज ( DDP ) रेसलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम है और गोल्डबर्ग (Goldberg) की तो आज भी सारी दुनिया फैन है। दोनों ने अपने समय में कई बार एक दूसरे का सामना किया और दोनों अपने प्रदर्शन की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन लेवल के सुपरस्टार बन कर सामने आए।

द ब्रो शो के इस हफ्ते के एपिसोड में DDP ने गोल्डबर्ग की शानदार विनिंग स्ट्रीक और गोल्डबर्ग से हारने की इच्छा रखने वाले साथी दिग्गज के बारे में बात की।

गोल्डबर्ग WCW के इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं । गोल्डबर्ग कंपनी के साथ ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहे लेकिन थोड़े समय में ही गोल्डबर्ग नाम का यह कैरेक्टर इतना ज्यादा प्रभावशाली था कि वह फैंस के दिलों में अमर हो गया। गोल्डबर्ग की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से ही लगा सकते हैं कि पिछले साल ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। उनका WWE रन भी अच्छा था लेकिन WCW रन ज्यादा प्रभावी था।

गोल्डबर्ग ने 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन हल्क होगन को बहुत ही बड़े क्राउड के सामने हराया था। यह गोल्डबर्ग के करियर का सबसे यादगार पल था । अपने साथी हाल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग के बारे में बात करते हुए DDP ने बताया कि

" उनकी दिग्गज विनिंग स्ट्रीक का विचार गोल्डबर्ग के 20 मैच जीतने के बाद आया। उसके पहले किसी ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया था। शुरू से ही गोल्डबर्ग के अंदर वह सब कुछ था जो एक वर्ल्ड चैंपियन में होना चाहिए था । उनका शरीर , उनकी बनावट , उनका क्राउड को संभालना, उनकी हर चीज एक चैंपियन की तरह थी । "
WCW के NITRO में हुए गोल्डबर्ग और हल्क होगन के ऐतिहासिक मैच के बारे में DDP ने बताया " हल्क होगन ने ही यह सलाह दी थी कि गोल्डबर्ग जैसा उभरता सुपरस्टार उन्हें हराकर अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते "

आप पूरा ब्रो शो यहाँ देख सकते हैं

क्या खत्म हो गया है गोल्डबर्ग का WWE में करियर?

अगर देखा जाए तो ऐसा लग तो रहा है कि उनका WWE में एक रेसलर के तौर पर गोल्डबर्ग का करियर खत्म हो गया है। उनका अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ था लेकिन उनकी स्टार पावर ऐसी है कि कभी भी WWE उन्हें कुछ मैच के लिए फिर से साइन कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links