WWE में The Bloodline के प्रमुख सदस्य ने किया बहुत बड़ा दावा, ट्वीट करते हुए खुद को बताया सबसे महान

द ब्लडलाइन इस वक्त WWE की सबसे डोमिनेंट फैक्शन है
द ब्लडलाइन इस वक्त WWE की सबसे डोमिनेंट फैक्शन है

The Bloodline: एक द ब्लडलाइन मेंबर ने हाल ही में ट्विटर पर खुद को 'GOAT' घोषित कर दिया। यह द ब्लडलाइन मेंबर कोई और नहीं बल्कि WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) हैं। पॉल हेमन एक लैजेंडरी मैनेजर हैं जो कि अतीत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के एडवोकेट के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं, पॉल हेमन मौजूदा समय में रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल के रूप में काम कर रहे हैं।

While I am no longer an #advocate, the point remains quite valid. More than any "manager," special counsel or wise man. All false humility aside, I am the #GOAT 🐐⁠☝🏻🐐 twitter.com/smFISHMAN/stat…

पॉल हेमन WWE में रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल होने वाले पहले मेंबर थे और उन्होंने द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइंस में अहम रोल अदा किया गया है। यही नहीं, पॉल हेमन के साथ होने से रोमन रेंस को भी काफी फायदा हुआ है। पॉल हेमन ने सालों के दौरान कई WrestleMania मेन इवेंट्स का हिस्सा होने को लेकर हाल ही में ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पॉल हेमन ने ट्वीट में खुद को सबसे महान बताया है।

पॉल हेमन ने अपने ट्वीट में लिखा-

"भले ही मैं अब एडवोकेट नहीं हूं लेकिन प्वाइंट अभी भी वैलिड है। मैनेजर, स्पेशल काउंसिल और वाइज मैन से ज्यादा। सभी नकली चीज़ों को पीछे रखते हुए मैं GOAT (सबसे महान) हूं।"

WWE दिग्गज मेडुसा ने द ब्लडलाइन मेंबर पॉल हेमन की काफी तारीफ की

Face-to-face. One final time before they meet at #WrestleMania! #SmackDown #WWE https://t.co/uqkhCrHRJe

WWE दिग्गज मेडुसा ने हाल ही में पॉल हेमन और उनके माइक स्किल्स की जमकर तारीफ की। मेडुसा ने Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में पॉल हेमन के बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू के दौरान मेडुसा ने कहा-

"क्योंकि वो किसी भी ग्रुप को लीड कर सकते हैं, वो बिना स्किल्स वाले किसी भी शख्स को चुनकर उसे स्किल्स सिखाकर सुपरस्टार बना सकते हैं, और उन्होंने उनके साथ काम करने वाले हर एक शख्स के साथ ऐसा ही किया है। मेरा मतलब है कि ब्रॉक लैसनर भी माइक पर काफी बेहतर हो गए हैं।"

पॉल हेमन WWE में ट्राइबल चीफ के हर टाइटल डिफेंस के दौरान उनके साथ मौजूद थे और वो WrestleMania 39 में एक बार फिर ऐसा करने वाले हैं। बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment