पिछले हफ्ते पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे (Andrade) ने AEW में डेब्यू कर लिया। प्रो रेसलिंग लैजेंड जिम कार्नेट (Jim Cornette) ने एंड्राडे को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस साल मार्च में एंड्राडे को WWE से रिलीज कर दिया गया था। WWE टीवी पर वो काफी समय से नजर नहीं आए थे। WWE से जाने के बाद कई फैंस उम्मीद जता रहे थे कि वो AEW में नजर आएंगे। एंड्राडे ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार अपना डेब्यू AEW में कर लिया। एंड्राडे के AEW में डेब्यू से जिम कार्नेट बिल्कुल भी खुश नहीं है।
ये भी पढ़ें:रोमन रेंस का चौंकाने वाला बयान, WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन मोक्सली हुए लंबे समय के लिए बाहर
पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे को लेकर बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने जब AEW में डेब्यू किया तो फैंस का रिएक्शन पॉजिटिव था। कई दिग्गज हालांकि एंड्राडे के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए। कार्नेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया और एंड्राडे को लेकर बड़ा बयान दिया।
ये भी पढ़ें:रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली है
एंड्राडे ने AEW का फेस बनने के लिए वहां कदम रखा है। ऐसा लग रहा है कि विक्की गुरेरो उनकी मैनेजर बनेंगी और एंड्राडे को इसकी जरूरत भी लग रही है। मैनेजर की क्वालिफिकेशन क्या है? नायला रोज के साथ वो नजर आती हैं और आजतक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। सबसे बड़ी बात की टीवी पर हर बार वो नजर नहीं आती। मुझे लगता है कि वो स्पेनिश बोलती है तो शायद एंड्राडे को वो कुछ दाना डाल देंगी। एक तरह से कहा जाए तो एंड्राडे की फिर से गलत शुरूआत हुई। अभी एक ही डायरेक्शन में ये एंड्राडे को डालेंगे और फिर छह महीने बाद पुश देंगे। अगर आप सोचें तो फिर फ्राइडे नाइट में एंड्राडे नजर आएंगे और किसी को इसकी कोई परवाह नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया
प्रो रेसलिंग में एंड्राडे का इस समय बड़ा नाम है। जॉन मोक्सली, कैनी ओमेगा, क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज AEW में इस समय मौजूद हैं और एंड्राडे की इनके साथ राइवलरी जल्द शुरू होगी। WWE मेन रोस्टर में भी एंड्राडे को भी काफी पुश दिया गया था। पिछले साल के अंत में उनका पुश अचानक बंद कर दिया था और इसके बाद वो नजर भी नहीं आए।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!