WWE में बतिस्ता (Batista) ने साल 2000 में पहला कदम रखा था। कुछ समय तक डेवलपमेंटल ब्रांड्स में काम किया और आगे चलकर आइकॉनिक फैक्शन Evolution को जॉइन किया। वो अपने करियर में 6 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने और इसके अलावा कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।उन्होंने रिंग में आखिरी बार कदम WrestleMania 35 में रखा, जहां उन्हें अपने रिटायरमेंट मैच में ट्रिपल एच के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। बतिस्ता चाहे प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हों, लेकिन उनका एक्टिंग करियर अभी खत्म होने से बहुत दूर है और अपने करियर में वो बहुत आइकॉनिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।वो हॉलीवुड के नामी एक्टर्स में से एक हैं और भारत में भी उनके काफी संख्या में फैंस हैं, जो उनकी किसी फिल्म को मिस नहीं करते। उनकी कई फिल्मों को भारतीय लोगों से बहुत प्यार मिला है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE दिग्गज सुपरस्टार बतिस्ता की उन 2 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने भारत में रिलीज़ के बाद पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की।#)WWE दिग्गज बतिस्ता की एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉरVince McMahon@VinceMcMahonThe Animal rules the box office. Congratulations to @DaveBautista and the entire cast and crew of @Avengers #InfinityWar on their continued, record-breaking success.8:30 AM · May 7, 2018104211045The Animal rules the box office. Congratulations to @DaveBautista and the entire cast and crew of @Avengers #InfinityWar on their continued, record-breaking success. https://t.co/OxC1sxOtTBएवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर साल 2018 में आई मार्वेल सुपरहीरो कॉमिक्स की टीम एवेंजर्स पर आधारित एक सुपरहीरो फिल्म रही। WWE दिग्गज बतिस्ता ने इस फिल्म में ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया, जिसमें वो अपने परिवार के कत्ल के लिए थेनोस से बदला लेने की कोशिश करते हैं।भारत में इस फिल्म को साल 2018 में 27 अप्रैल के दिन रिलीज़ किया गया था। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 31.30 करोड़ की कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था, वहीं अगले कई दिनों तक कमाई के मामले में एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।Jimmy Kimmel Live@JimmyKimmelLiveBackstage at #Kimmel with the Cast of @Avengers #InfinityWar @DaveBautista @MarkRuffalo #ScarlettJohansson @DanaiGurira @TWHiddleston #Avengers5:53 AM · Apr 25, 2018105771816Backstage at #Kimmel with the Cast of @Avengers #InfinityWar @DaveBautista @MarkRuffalo #ScarlettJohansson @DanaiGurira @TWHiddleston #Avengers https://t.co/ivj8zmzVfGपहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में रिलीज़ होने के बाद पहले हफ्ते 156.64 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में बतिस्ता ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ और स्कार्लेट जोहानसन जैसे बड़े फिल्मी सितारों के साथ काम किया था।