WWE दिग्गज बतिस्ता की 5 फिल्में जो आपको जरूर देखनी चाहिए 

WWE दिग्गज बतिस्ता की इन 5 फिल्मों को जरूर देखिए
WWE दिग्गज बतिस्ता की इन 5 फिल्मों को जरूर देखिए

WWE में काम करने वाले कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपने फेम के जरिए फिल्मी दुनिया में भी काफी अच्छा नाम कमाया है। जॉन सीना (John Cena), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और द अंडरटेकर (The Undertaker) समेत कई नामी सुपरस्टार्स फिल्मों में काम कर चुके हैं।

उनमें से किसी को ज्यादा सफलता मिली तो कुछ मूवीज़ में ज्यादा अच्छा नाम नहीं कमा पाए। इन्हीं में से एक नाम बतिस्ता (Batista) का भी है, जो अभी तक एवेंजर्स और गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ हार के बाद प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

अब उनका पूरा ध्यान अपने फिल्मी करियर पर है और संभव ही वो भविष्य में फैंस के लिए अच्छी-अच्छी मूवीज़ बनाते रहेंगे। लेकिन इस आर्टिकल में हम उनके करियर की उन 5 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

WWE दिग्गज बतिस्ता की ब्लेड रनर 2049 - IMDB रेटिंग (8.0)

ब्लेड रनर 2049 साल 2017 में आई एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इससे पहले आपको याद दिला दें कि 1982 में ब्लेड रनर नाम की फिल्म आई थी और 'ब्लेड रनर 2049' उसका दूसरा पार्ट है। इसमें WWE दिग्गज बतिस्ता ने सैपर मॉर्टन नामक किरदार निभाया है।

इस फिल्म में पूर्व ब्लेड रनर रिक डेकहार्ड को ढूंढने का मिशन होता है, जो पिछले करीब 30 साल से पृथ्वी पर दिखाई नहीं दिया है। इस फिल्म को IMDB पर 8.0 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे औसत से अच्छी रेटिंग माना जाता है। फिल्म कितनी शानदार है, उस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने 2 ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते हुए हैं।

स्टोरी अच्छी रही और खासतौर पर फिल्म में सिनेमैटोग्राफी बहुत शानदार रही, जिसके लिए इस फिल्म को कई अन्य अवॉर्ड भी मिले हैं। साल 2017 WWE दिग्गज बतिस्ता के लिए काफी अच्छा रहा था क्योंकि उसी साल उनकी एक और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। 'ब्लेड रनर 2049' भी 2017 में उनकी फैंस द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने फिल्मों में से एक बनी।

गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी - IMDB रेटिंग (8.0)

गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी साल 2014 में आई एक सुपरहीरो फिल्म रही, जो मार्वेल सुपरहीरो कॉमिक्स पर आधारित है। इसमें बतिस्ता ने ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया था। इस मूवी में 5 लोग गैलेक्सी के गार्जियंस होते हैं, जिनमें बतिस्ता (ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर) भी एक होते हैं। इस फिल्म को IMDB पर 8.0 की रेटिंग मिली हुई है और इस फिल्म ने 2 ऑस्कर के अलावा भी कई अन्य अवॉर्ड जीते हुए हैं। इस फिल्म में पूर्व WWE चैंपियन ने ब्रैडली कूपर, विन डीजल और क्रिस प्रैट जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया।

ड्यून - IMDB रेटिंग (8.4)

ड्यून साल 2021 में आई एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे डेनिस विलन्यूव ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में पॉल नामक व्यक्ति को अपने साथियों की रक्षा के लिए यूनिवर्स के सबसे खतरनाक गृह पर जाना होता है। इस फिल्म में WWE दिग्गज बतिस्ता ने ग्लोसू राबन का किरदार निभाया है और IMDB पर उनकी इस मूवी को 8.4 की रेटिंग मिली हुई है। चूंकि ये फिल्म सितंबर में ही रिलीज़ हुई है, इसलिए इसके नाम अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं हैं, लेकिन अवॉर्ड फंक्शंस में जरूर इस मूवी को ढ़ेरो ट्रॉफी मिलने वाली हैं।

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर - IMDB रेटिंग (8.4)

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर साल 2018 में आई एक सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वेल सुपरहीरो टीम द एवेंजर्स पर आधारित है। पूर्व WWE सुपरस्टार ने इस मूवी में ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया था और इसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म में एक्टिंग लेवल, स्टोरी, एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी लेवल इतना शानदार रहा कि ये दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। इस मूवी में आपको बतिस्ता की एक्टिंग को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

एवेंजर्स: एंडगेम - IMDB रेटिंग (8.4)

एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर एक शानदार मूवी साबित हुई, वहीं इसका दूसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज़ हुआ, जिसे फैंस ने पहले पार्ट से भी काफी ज्यादा पसंद किया। लोगों के प्यार के कारण ही एवेंजर्स: एंडगेम दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच पाई। इसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है और एवेंजर्स: एंडगेम दुनिया की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसने 2 बिलियन यूएस डॉलर्स से भी अधिक की कमाई की थी।

Quick Links