WWE दिग्गज बतिस्ता की 5 सबसे खराब फिल्में, जिन्हें शायद आप नहीं देखना चाहेंगे

WWE दिग्गज बतिस्ता के करियर की सबसे खराब फिल्मों को देखिए
WWE दिग्गज बतिस्ता के करियर की सबसे खराब फिल्मों को देखिए

WWE पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है और अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस की तुलना में यहां सफलता प्राप्त करना ज्यादा कठिन है। मगर इस बढ़ते कम्पटीशन लेवल के बीच जॉन सीना (John Cena), द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने WWE में अपार सफलता प्राप्त की है।

WWE में जगह बनाने मात्र से किसी रेसलर की लोकप्रियता में खुद-ब-खुद बढ़ोतरी होने लगती है। रेसलर्स को फेम मिल रहा होता है और देखते ही देखे वो दुनिया के बड़े सेलिब्रिटीज़ में शुमार हो जाते हैं। इसी फेम की मदद से काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स ने फिल्मी दुनिया में भी अच्छी पहचान हासिल की है।

इन्हीं में से एक नाम बतिस्ता (Batista) का भी है, जो गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी और एवेंजर्स जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, मगर उनके करियर की कुछ फिल्मों की फैंस ने काफी आलोचना भी की है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं बतिस्ता की 5 सबसे खराब फिल्मों के बारे में, जिन्हें शायद आप बिल्कुल भी देखना नहीं चाहेंगे।

5)WWE दिग्गज बतिस्ता की किकबॉक्सर: वेंजेंस - IMDB रेटिंग (4.9)

किकबॉक्सर: वेंजेंस साल 2016 में आई मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म रही, जिसमें WWE के दिग्गज बतिस्ता ने टोंग पो नामक किरदार निभाया था। फिल्म में एरिक नाम का किरदार, टोंग पो से बुरी तरह हार जाता है, लेकिन एरिक का भाई, कर्ट अपने भाई की हार का बदला लेने के लिए एक मार्शल आर्ट्स के मास्टर से ट्रेनिंग लेता है।

इस मूवी को IMDB पर केवल 4.9 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे औसत से भी कम माना जाता है। फिल्म के एक्शन सीन अच्छे रहे, लेकिन स्टोरी के मामले में फिल्म बेहद बेकार साबित हुई। इस फिल्म में बतिस्ता ने जॉन-क्लॉड वैन डैम और केन वैलासकेज़ जैसे नामी मार्शल आर्ट्स स्टार्स के साथ काम किया है।

4)हाउस ऑफ द राइजिंग सन - IMDB रेटिंग (4.4)

हाउस ऑफ द राइजिंग सन साल 2011 में आई एक एक्शन ड्रामा फिल्म रही, जिसमें बतिस्ता ने रे नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था। बतिस्ता ने फिल्म में एक पूर्व पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है और वो एक नाईट क्लब में हुई हत्या की जांच करते हैं। फिल्म को IMDB पर केवल 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। एक्टिंग लेवल अच्छा रहा और फिल्म शुरुआत में अच्छी रही, लेकिन समय बीतने के साथ कहानी गड़बड़ाने लगती है और मूवी में फाइटिंग सीन भी कुछ खास अच्छे नहीं रहे।

3)एस्केप प्लान: द एक्सट्रेक्टर्स - IMDB रेटिंग (4.4)

बतिस्ता की इस फिल्म को बहुत खराब रेटिंग मिली हुई है
बतिस्ता की इस फिल्म को बहुत खराब रेटिंग मिली हुई है

एस्केप प्लान: द एक्सट्रेक्टर्स साल 2019 में आई एक एक्शन क्राइम फिल्म रही, जिसमें WWE के दिग्गज बतिस्ता ने ट्रेंट डीरोजा का किरदार निभाया था। ये एस्केप प्लान सीरीज की आखिरी फिल्म रही और इसे IMDB पर केवल 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म का आधार कैदियों के जेल तोड़कर भागने का है, लेकिन फैंस ने फिल्म में जेल तोड़ कर भागने के तरीके की काफी आलोचना की है। फिल्म बोरिंग रही और एक्शन सीन भी लोगों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए।

2)एस्केप प्लान 2: हेड्स - IMDB रेटिंग (3.9)

एलए स्लैशर नाम की फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी
एलए स्लैशर नाम की फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी

एस्केप प्लान 2: हेड्स साल 2018 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म रही, जो एस्केप प्लान सीरीज का दूसरा पार्ट है। फिल्म में बतिस्ता का नाम ट्रेंट डी रोजा है जो एक सहायक किरदार में मूवी में नजर आते हैं। इस मूवी को IMDB पर 3.9 की बेहद खराब रेटिंग मिली हुई है। फिल्म को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म का बजट काफी कम रहा। इसकी राइटिंग, एडटिंग और काफी जगहों पर एक्टिंग लेवल भी खराब रहा, जिसके कारण लोगों ने एस्केप प्लान सीरीज के दूसरे पार्ट को बहुत ज्यादा नापसंद किया है।

1)एलए स्लैशर - IMDB रेटिंग (3.3)

बतिस्ता के करियर की सबसे खराब फिल्म एलए स्लैशर रही
बतिस्ता के करियर की सबसे खराब फिल्म एलए स्लैशर रही

एलए स्लैशर साल 2015 में आई एक कॉमेडी फिल्म रही जिसमें बतिस्ता ने ड्रग डीलर नंबर-1 का किरदार निभाया है। ये अभी तक बतिस्ता के करियर की सबसे बेकार फिल्म है और इसे IMDB पर केवल 3.3 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म में अमेरिकी रिएलिटी शोज़ की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। असल में स्टोरी आगे बढ़ने बजाय एक ही जगह पर अटक सी जाती है, इसलिए समय बीतने के साथ फिल्म बोरिंग होती चली जाती है और एक्टिंग का लेवल भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा।

Quick Links