Batista & Triple H: WWE इतिहास में एवोल्यूशन (Evolution) को सबसे जबरदस्त फैक्शन्स में गिना जाता है। इस फैक्शन में ट्रिपल एच (Triple H), रिक फ्लेयर (Ric Flair), बतिस्ता (Batista) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) थे। उन्होंने साथ मिलकर शानदार काम किया और बाद में वो अलग भी हुए। बतिस्ता ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2005) मैच जीतने के बाद द गेम को धोखा देकर सभी को चौंका दिया था।
18 साल पहले SmackDown के 21 फरवरी 2005 के एपिसोड में बतिस्ता का एक सैगमेंट देखने को मिला था। यहां Raw के जनरल मैनेजर एरिक बिशाफ ने उनके सामने एक कॉन्ट्रैक्ट रखा था, जहां वो रेड ब्रांड का हिस्सा रहकर WrestleMania 21 में ट्रिपल एच से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ सकते थे।
बतिस्ता ने कॉन्ट्रैक्ट लिया और इसे पढ़ा। SmackDown के जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने ब्लू ब्रांड का कॉन्ट्रैक्ट सामने रखा और बताया कि जॉन सीना के खिलाफ आकर वो ऐतिहासिक दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बतिस्ता के लिए SmackDown में कई सारे टॉप विरोधियों के नाम रखे। साथ ही बतिस्ता के सामने जॉन सीना और JBl के खिलाफ WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने का ऑफर दिया।
ट्रिपल एच ने बताया कि यह चीज़ Raw और SmackDown पर निर्भर नहीं करती है। द गेम ने कहा कि जो चीज़ बतिस्ता के लिए बेहतर हो, वो उन्हें चुनें। ट्रिपल एच ने कहा कि WrestleMania 21 में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखेंगे और अगर साथ में WWE चैंपियन के तौर पर बतिस्ता हो, तो वो दोनों WWE को रूल कर सकते हैं।
ट्रिपल एच ने बताया कि बतिस्ता आसानी से जॉन सीना और JBL को हरा सकते हैं और फिर दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को एवोल्यूशन के साथ रखा जा सकता है। बतिस्ता ने Raw का कॉन्ट्रैक्ट फेंका और SmackDown का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का निर्णय लिया। उन्होंने थंब्स उप दिखाया और फिर थंब्स को डाउन किया। उन्होंने ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर पर हमला किया। उन्होंने अपने दोस्तों को दिया। द एनिमल ने फ्लेयर को रिंग के बाहर किया और द गेम को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। उन्होंने Raw के कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया और ट्रिपल एच उनके WrestleMania विरोधी बन गए।
WWE WrestleMania 21 में Batista और Triple H के बीच हुआ था जबरदस्त मैच
बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania 21 में एक बड़ा मैच देखने को मिला था। दोनों ही पूर्व साथी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने देखने को मिले थे। मेन इवेंट में हुए इस धमाकेदार मैच में बतिस्ता ने सभी को प्रभावित किया और द गेम पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। यहां से बतिस्ता के मेन इवेंट पुश की शुरुआत हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।