Batista: WWE दिग्गज बतिस्ता (Batista) की हाल ही में फिल्म थोर: लव एंड थंडर (Thor: Love & Thunder) भारत में रिलीज हुई और पहले ही दिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। बतिस्ता की फिल्म Thor: Love & Thunder ने पहले दिन भारत में 18 करोड़ और 60 लाख रुपये कमाए।Marvel Studios@MarvelStudiosHere it is. + 694445192400Here it is. ❤️ + ⚡️ https://t.co/PImDUFzM04यह भारत में पहले दिन कमाई के मामले में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गई है। Thor: Love & Thunder ने रोमन रेंस एवं द रॉक की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ को पीछे छोड़ा, जिसने पहले दिन भारत में 13.15 करोड़ रुपये कमाए थे।आपको बता दें कि भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बतिस्ता की ही एवेंजर्स: एंडगेम है, जिसने 53.10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा स्पाइडर मैन: नो वे होम ने 32.67 करोड़ रुपये, एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर ने 31.30 करोड़ ओर डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 28.35 करोड़रुपये कमाए थे।इस लिस्ट में बतिस्ता की तीन फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बतिस्ता की फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई होती है और कौन से रिकॉर्ड यह फिल्म बनाने में कामयाब होती है।WWE में बतिस्ता ने आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?बतिस्ता ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में लड़ा था। WrestleMania 35 में बतिस्ता का मुकाबला नो होल्ड्स बार्ड मुकाबले में ट्रिपल एच का सामना किया था। इस मुकाबले में बतिस्ता की हार हुई थी और बाद में बतिस्ता ने प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया था।आपको बता दें कि बतिस्ता की फैन फॉलोइंग सिर्फ यूएसए में ही नहीं है, बल्कि भारत में पूरे विश्व में उनके काफी फैंस हैं। WWE में रहते हुए बतिस्ता ने 2 बार WWE चैंपियनशिप, 4 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप और 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इसके अलावा वो Royal Rumble मैच जीतने में भी कामयाब हुए। View this post on Instagram Instagram PostWWE के अलावा हॉलीवुड में भी बतिस्ता ने काफी नाम कमाया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। वो गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी, एवेंजर्स: एंडगेम, एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर, स्पैक्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।