WWE के बड़े शो में दिग्गज ने 752 दिनों बाद रचा इतिहास, फेमस Superstar को हराकर चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा

Ujjaval
WWE दिग्गज ने NXT में जीती चैंपियनशिप
WWE दिग्गज ने NXT में जीती चैंपियनशिप

Becky Lynch: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, दिग्गज विमेंस स्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) का सामना NXT विमेंस टाइटल के लिए किया था और उन्होंने यहां बड़ी जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लिंच ने 752 दिनों बाद कोई बड़ा टाइटल जीता है।

Ad

बैकी लिंच और टिफनी स्ट्रैटन के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी। आखिर उनके बीच NXT विमेंस टाइटल के लिए मैच तय हुआ। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। दोनों ही रेसलर्स NXT के मेन इवेंट में आमने-सामने आईं। मैच की शुरुआत में स्ट्रैटन ने बैकी को रिंग कॉर्नर में धकेला और उन्हें हेडलॉक में फंसाया।

Ad

बाद में लिंच ने दबदबा बनाया। दोनों ही स्टार्स के बीच मैच लंबा चला और लगातार अच्छे मूव्स का इस्तेमाल देखने को मिला। अंतिम मोमेंट्स में टिफनी स्ट्रैटन ने लिंच पर अपना फिनिशर PME लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहीं। बैकी ने फायदा उठाकर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ वो इतिहास रचते हुए NXT विमेंस चैंपियन बन गईं।

WWE दिग्गज बैकी लिंच ने पहली बार NXT की कोई चैंपियनशिप जीती है और यह उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। बैकी इस ब्रांड की शुरुआती टॉप विमेंस स्टार्स में से एक थीं लेकिन वो कभी टाइटल नहीं जीत पाईं और उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। लिंच ने मेन रोस्टर पर बड़ी सफलता हासिल की। खैर, अब देखना होगा लिंच का टाइटल रन किस तरह का रहता है।

Ad

WWE में Becky Lynch ने लंबे समय बाद जीता है सिंगल्स टाइटल

बैकी लिंच ने 2023 में ही लीटा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, उनका यह रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था। आपको बता दें कि इसके पहले लिंच ने आखिरी बार कोई सिंगल्स टाइटल SummerSlam 2021 में जीता था। उन्होंने इस शो में वापसी करके बियांका ब्लेयर को आसानी से पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया था। उस बात को 752 दिन हो गए हैं। लिंच अब दोबारा सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़ रही हैं और उनके अगले कदम पर फैंस की नज़रें जरूर होंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications