Create

Royal Rumble 2023 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पूर्व चैंपियन को WWE दिग्गज से मिली चेतावनी, हालत खराब करने का किया दावा

रिया रिप्ली हाल में ही Royal Rumble विजेता बनी है
WWE दिग्गज रिया रिप्ली हाल ही में Royal Rumble 2023 मैच की विजेता बनी हैं

Beth Phoenix: रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE फैंस को दमदार एक्शन देखने को मिला है। इस बार विमेंस Royal Rumble मैच में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने उन्हें चेतावनी दी और उनकी हालत खराब करने का दावा किया।

WWE हॉल ऑफ फेमर Beth Phoenix ने दी रिया रिप्ली को Royal Rumble 2023 के बाद चेतावनी

रिया रिप्ली के जीत दर्ज करने के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स ने उन्हें जीत की बधाई दी और चेतावनी भी दी। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा,

"बधाई हो रिया रिप्ली! मैं अब तुम्हें नरक तक लेकर जाउंगी।"
Congratulations @RheaRipley_WWE . Now I’m going to drag you to Hell. https://t.co/yAOHSma0Bf

बता दें कि जजमेंट डे और ऐज के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा पुरानी है। इस दुश्मनी में कई बार जजमेंट डे के सदस्य ऐज और उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स पर हमला कर चुके हैं। ऐसे में अब बेथ फीनिक्स, जजमेंट डे से बदला लेने के लिए रिया रिप्ली के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गई हैं।

Playgrounds are for children. And KID….Mother is back to punish you. twitter.com/RheaRipley_WWE…

Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में ऐज ने कई महीनों बाद वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को एलिमिनेट भी कर दिया था। हालांकि बाद में इन दोनों ही स्टार्स ने ऐज पर हमला किया और उन्हें मैच से बाहर कर दिया था। इसके बाद ऐज ने जजमेंट डे पर अटैक किया था।

इस अटैक में बाद में रिया रिप्ली ने आकर ऐज को धराशाई किया था। उनके शामिल होने के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स, ऐज को बचाने के लिए आ गई थीं। उन्होंने रिया रिप्ली को स्पीयर से हिट किया था। इस अटैक के बाद भी रिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था और जीत हासिल की थी।

यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को बुक करता है। फिलहाल फैंस को एक दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस स्टोरीलाइन में दोनों के बीच आगामी इवेंट में मैच भी हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment