WWE लैजेंड का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने जताया शोक

ब्लैकजैक लैंजा के निधन पर ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है
ब्लैकजैक लैंजा के निधन पर ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है

WWE हॉल ऑफ फेमर "ब्लैकजैक" जैक लैंजा (Jack Lanza) उर्फ जॉन लैंजा (John Lanza) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। जिम रॉस ने ट्विटर के जरिए जैक के निधन की खबर दी। जिम रॉस ने कहा कि उन्हें कुछ ही समय पहले बॉबी हॉलीडे नाम के दोस्त से पता चला कि जैक लैंजा की 86 साल की उम्र में मृत्यु हो चुकी है। जिम ने कहा कि जैक एटीट्यूड एरा के दौरान उनके लीड एजेंट हुआ करते थे।

बता दें, जैक लैंजा ने अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू 1961 में किया था और वो 1985 में रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने WWE के लिए रोड एजेंट और प्रोड्यूसर के रूप में काम किया था। लैंजा अपने करियर के दौरान WWE के अलावा, AWA, मिड एटलांटिक चैंपियनशिप रेसलिंग, WWA, NWA, GCW जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे।

बता दें, जैक लैंजा, WWE हॉल ऑफ फेमर ब्लैकजैक मुलीगन के साथ मिलकर एक बार के WWWF वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, WWA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, NWA अमेरिकन टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। ब्लैकजैक्स को WWE हॉल ऑफ फेम में साल 2006 में जगह मिली थी और साल 2016 में उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

WWE की ओर से भी जैक लैंजा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है

जैक के निधन के बाद WWE के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया कि उन्होंने सालों तक कंपनी के लिए काम किया था और उनकी वफादारी और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं, ट्रिपल एच ने ट्वीट करते हुए जैक को काफी अच्छा इंसान बताया। इसके साथ ही उन्होंने जैक को सख्त इंसान बताया और कहा कि वो उन्हें बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित थे। ट्रिपल एच ने यह भी लिखा कि वो लोगों को वही बताते थे जिसकी उन्हें जरूरत होती थी। साथ ही, ट्रिपल एच ने यह लिखा कि वो उन्हें काफी मिस करेंगे।

ट्रिपल एच के अलावा विंस मैकमैहन ने भी जैक के निधन पर शोक व्यक्त किया और विंस ने जैक को एक ऐसा इंसान बताया जिनका सभी सम्मान करते थे और उन्हें काफी पसंद किया जाता था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment