रैसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर बॉबी "The Brain" हीनन का निधन हो गया है। हीनन को प्रो रैसलिंग के सबसे यादगार मैनेजर्स में से एक माना जाता है, उनका 73 साल की उम्र में निधन हुआ। बॉबी हीनन करीब 4 दशक से भी ज्यादा समय तक रैसलिंग से जुड़े हुए थे। उनकी अपनी अलग शख्सियत और खास प्रेजेंटेशन के दम पर पहचान बनाई थी। बॉबी कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी बेटी ने बताया कि उनकी मौत अचानक हो गई। अपनी जिंदगी के दौरान वो जबड़े के इंफेक्शन, टूटे हुए कूल्हे और गले के कैंसर से जूझ रहे थे। गले के कैंसर की वजह से उनकी आवाज पहले जैसी नहीं रही। उनकी दुखद और अचानक हुई मौत से पूरी रैसलिंग जगत काफी दुखी है। रैसलिंग से जुड़े कई बड़े लोगों ने बॉबी हीनन की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। One of the greatest managers and announcers in WWE history. Our thoughts are with the Heenan family. pic.twitter.com/r9A3IJlSoP — Vince McMahon (@VinceMcMahon) September 18, 2017 (WWE इतिहास के महान मैनेजर और अनाउंसर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं) Worked with Bobby Heenan from 1980 until my career ended,learned new things from him ever single day,love u my brother rip. HH — Hulk Hogan (@HulkHogan) September 17, 2017 (1980 से लेकर अपने करियर के एंड तक बॉबी के साथ काम किया और हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता था) Bobby Heenan... The Greatest Manager, One Of The Greatest Announcers, And One Of The Best In-Ring Performers In The History Of The Business — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) September 17, 2017 Our thoughts go out to the family of Bobby "The Brain" Heenan. No manager or commentator was ever better at entertaining us humanoids. — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) September 17, 2017 (बॉबी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं) The incomparable. Rest In Peace, 'Brain'. pic.twitter.com/YMLJPs5cxp — Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) September 17, 2017 Bobby Heenan was great at all that he did Manager Wrestler Announcer Host The Brain Weasel Celebrate his life on @WWENetwork 1 of a kind pic.twitter.com/RdcVzUCmK4 — Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) September 17, 2017