WWE हॉल ऑफ फेमर बॉबी हीनन का 73 साल की उम्र में निधन

रैसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर बॉबी "The Brain" हीनन का निधन हो गया है। हीनन को प्रो रैसलिंग के सबसे यादगार मैनेजर्स में से एक माना जाता है, उनका 73 साल की उम्र में निधन हुआ। बॉबी हीनन करीब 4 दशक से भी ज्यादा समय तक रैसलिंग से जुड़े हुए थे। उनकी अपनी अलग शख्सियत और खास प्रेजेंटेशन के दम पर पहचान बनाई थी। बॉबी कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी बेटी ने बताया कि उनकी मौत अचानक हो गई। अपनी जिंदगी के दौरान वो जबड़े के इंफेक्शन, टूटे हुए कूल्हे और गले के कैंसर से जूझ रहे थे। गले के कैंसर की वजह से उनकी आवाज पहले जैसी नहीं रही। उनकी दुखद और अचानक हुई मौत से पूरी रैसलिंग जगत काफी दुखी है। रैसलिंग से जुड़े कई बड़े लोगों ने बॉबी हीनन की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।

(WWE इतिहास के महान मैनेजर और अनाउंसर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं)

(1980 से लेकर अपने करियर के एंड तक बॉबी के साथ काम किया और हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता था)

(बॉबी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं)