WWE दिग्गज ने फेमस Superstar की John Cena से की तुलना, कहा 'चैंपियनशिप जीत के साथ सफलता की राह हुई शुरू'

WWE दिग्गज ने थ्योरी और जॉन सीना की तुलना की
WWE दिग्गज ने थ्योरी और जॉन सीना की तुलना की

WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी (Theory) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि थ्योरी असल में जॉन सीना (John Cena) की तरह बन चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार उन्हें अच्छी तरह पुश मिल रहा है और वो लगातार अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस को प्रभावित करते जा रहे हैं।

WWE दिग्गज ने थ्योरी को जॉन सीना की तरह 'कंपनी गाय' बताया

विंस मैकमैहन हमेशा थ्योरी अपने साथ रखते हैं और उन्हें लगभग Raw के हर एपिसोड में बुक किया जाता है। देखकर साफ पता चल रहा है कि मैकमैहन उन्हें अगला टॉप सुपरस्टार बनाना चाहते हैं। WrestleMania 38 में थ्योरी को विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ काम करने का मौका मिला था।

उन्होंने काफी प्रभावित किया। इसी का फल उन्हें Raw के अंतिम एपिसोड में मिला जहां उन्होंने फिन बैलर के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच लड़ा। उन्होंने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की। Hall of Fame पोडकास्ट पर बात करते हुए बुकर टी ने थ्योरी की तारीफ की।

उन्होंने बताया कि आखिर क्यों विंस मैकमैहन उन्हें पुश दे रहे हैं और अगला टॉप स्टार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया:

“वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे आप 'कंपनी गाय' कह सकते हैं। यह चीज़ बोलने में कोई बुराई नहीं है। जॉन सीना कंपनी गाय थे, मतलब वो ऐसे व्यक्ति थे जो जाकर अपना काम पूरा करना जानते थे, उन्हें फर्क नहीं पड़ता था कि उनकी जीत हो रही हैं या हार। मैं वहां जाऊँगा और काम पूरा करूँगा। भले ही वो प्रमोशन सेल्स हो या कोई दूसरी चीज़, मैं काम पूरा करूंगा। मुझे देखकर लगता है कि ऑस्टिन थ्योरी भी उसी तरह काम कर रहे हैं। इसी वजह से जब उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती, उनकी सफलता की राह शुरू हो गई।"

दो बार के हॉल ऑफ फेमर ने यह भी बताया कि थ्योरी हमेशा ही दूसरों से बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। यह चीज़ उन्हें सभी से अलग बनाती है और उन्हें इसी कारण सफलता मिल रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।