WWE: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) की वापसी को स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग अवॉर्ड्स (Sportskeeda Wrestling Awards) में "मोमेंट ऑफ द ईयर" 2022 के रूप में चुना है। बता दें कि WrestleMania 38 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने रिटायरमेंट के बाद वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना केविन ओवेंस (Kevin Owens) से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। केविन ओवेंस ने WrestleMania 38 से पहले उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया था।स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग से बात करते हुए, बुकर टी ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी को "मोमेंट ऑफ द ईयर 2022" के रूप में चुना है। इस दौरान उन्होंने कहा,"द मोमेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड रैटलस्नेक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को जाता है।"WrestleMania 38 में दोनों नाईट में नज़र आए थे WWE स्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनWWE स्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WrestleMania 38 में दोनों ही नाईट में नज़र आए थे। इस शो की पहली नाईट में उनका सामना केविन ओवेंस से हुआ था, जिस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद इस शो के दूसरी रात पैट मैकेफी, ऑस्टिन थ्योरी, बायरन सैक्सटन और विंस मैकमोहन को अपने फिनिशिंग मूव स्टनर हिट किया था।इससे पहले स्टोन कोल्ड आखिरी बार रिंग में WrestleMania 19 में नज़र आए थे। इस दौरान उनका सामना द रॉक से हुआ था। इस मैच में द रॉक ने उन्हें हरा दिया था। इस मैच के बाद ही वो इन रिंग एक्शन से दूर हो गए थे।Wrestle Elite@wrestle_elite1Chris Jericho missing beer toss by Stone Cold Steve Austin twice and his face reaction was insane @IAmJericho @steveaustinBSR3992366Chris Jericho missing beer toss by Stone Cold Steve Austin twice and his face reaction was insane 😂😂@IAmJericho @steveaustinBSR https://t.co/TpY0SJ1y45फैंस इस बार भी उम्मीद है कि WrestleMania 39 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE में किस तरह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन किस तरह से बुक करता है। हालांकि उनके आने से WrestleMania 39 में फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। WWE उन्हें किसी सैगमेंट में भी बुक कर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।