WWE लैजेंड बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन द ब्लडलाइन में नया मेंबर शामिल करने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है और बुकर टी की माने तो ब्लडलाइन में नया मेंबर शामिल करने की जरूरत नहीं है। बुकर ने यह बात भी मानी कि कुछ ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं जहां NXT स्टार को इस फैक्शन में शामिल किया जा सकता है। बता दें, रोमन रेंस ने साल 2020 में वापसी के बाद द ब्लडलाइन का निर्माण किया था। पहले जे उसो और इसके बाद जिमी उसो ने इस फैक्शन को जॉइन किया था।रोमन रेंस वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन जबकि द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। अपने हॉल ऑफ फेम पोडकास्ट पर बात करते हुए बुकर टी ने कहा कि इस वक्त द ब्लडलाइन परफेक्ट है और आगे चलकर इस फैक्शन में NXT सुपरस्टार सोलो सिकोआ को शामिल करने का फैसला किया जा सकता है। बता दें, सोलो सिकोआ, द उसोज के अपने भाई हैं और वो रोमन रेंस के कजिन हैं।नेओमी ने WWE में द ब्लडलाइन को जॉइन करने को लेकर की बात WWE@WWEThe Bloodline 🏻 #WWEPensacola @WWERomanReigns @WWEUsos95251148The Bloodline ☝🏻 #WWEPensacola @WWERomanReigns @WWEUsos https://t.co/vIyhmBtjE7विमेंस टैग टीम चैंपियन नेओमी भी रोमन रेंस के परिवार का हिस्सा हैं और वो जिमी उसो की वाइफ हैं। नेओमी द ब्लडलाइन को जॉइन करना चाहती हैं लेकिन उनका मानना है कि अभी उनके द ब्लडलाइन जॉइन करने का सही समय नहीं है और वो सही समय आने पर इस फैक्शन को जॉइन करना चाहती हैं।नेओमी ने कहा-"यह जरूर काम करेगा लेकिन मुझे द ब्लडलाइन जॉइन करने के लिए सही तरीका खोजना होगा क्योंकि शो में मैं उनसे जुड़ी हुई नहीं हूं। वो काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। यह फैक्शन शानदार है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।