"मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं" - फेमस WWE Superstar के John Cena से तुलना करने को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की इस बात से सहमति जताई है कि यूएस चैंपियन थ्योरी (Theory) कंपनी के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं। WrestleVotes के एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि विंस मैकमैहन का मानना है कि थ्योरी आने वाले समय में अगले जॉन सीना बन सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि थ्योरी को सफल होते हुए देखने के लिए विंस मैकमैहन कुछ भी करने को तैयार हैं।

अपने हॉल ऑफ फेम पोडकास्ट पर बात करते बुकर टी ने भी थ्योरी की काफी तारीफ की और उन्होंने कहा कि थ्योरी में टॉप पर पहुंचने के सभी गुण मौजूद हैं। बुकर टी ने कहा कि उन्हें इस बात के लिए बिल्कुल भी हैरानी नहीं है कि थ्योरी को अगले जॉन सीना के रूप में देखा जा रहा है। बुकर ने आगे कहा कि थ्योरी अभी काफी युवा हैं, उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है और वो हर तरह से सक्षम हैं।

हालांकि, इसके साथ ही बुकर टी ने यह बात भी मानी कि थ्योरी के लिए जॉन सीना की जगह लेना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि सीना ने अपने करियर के दौरान फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में शायद ही कोई गलती की थी।

WWE में थ्योरी के पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं

पिछले साल थ्योरी WWE में विंस मैकमैहन के साथ एक अजीब स्टोरीलाइन का हिस्सा थे और इन सब की शुरुआत तब हुई थी जब थ्योरी ने क्लियोपैट्रा ऐग चुरा लिया था। इसके बाद थ्योरी इस साल WrestleMania में पैट मैकेफी के साथ बड़े मैच का हिस्सा थे। यही नहीं, थ्योरी ने शोज ऑफ शोज में पैट मैकेफी को हराने में विंस मैकमैहन की मदद भी की थी।

इसके अलावा WrestleMania 38 में दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने थ्योरी को स्टनर भी दे दिया था। वहीं, पिछले हफ्ते Raw में थ्योरी ने फिन बैलर को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी का यूएस चैंपियन के रूप में रन कैसा होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links