Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अगस्त 2020 में WWE में वापस आने के बाद कंपनी के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करते आए हैं। वो पेबैक (Payback 2020) में यूनिवर्सल चैंपियन बने, वहीं रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।अब दिग्गज रेसलर बुकर टी ने Sportskeeda Wrestling Awards में Roman Reigns को साल 2022 का 'मेल रेसलर ऑफ द ईयर' बताते हुए कहा:"वो मेरे लिए 2022 के बेस्ट रेसलर रहे।"आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने साल 2022 में ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर, मैट रिडल, लोगन पॉल समेत कई दिग्गजों को मात देकर अपने ऐतिहासिक टाइटल रन को कायम रखने में सफलता पाई थी।उन्होंने हाल ही में हुए Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड किया। वहीं अब उनका फोकस कोडी रोड्स पर चला गया है, जिनके खिलाफ उन्हें WrestleMania 39 में अपनी चैंपियनशिप का बचाव करना होगा।WWE लिजेंड Booker T ने Roman Reigns नहीं बल्कि एक अन्य रेसलर को इंटरनेशनल सुपरस्टार ऑफ द ईयर बतायाकेवल साल 2022 की बात करें तो WWE और AEW के कई सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन के बलबूते खूब धमाल मचाया, लेकिन उनके अलावा भी अन्य प्रमोशंस के रेसलर्स ने फैंस का दिल जीता था। जापान की बात करें या मेक्सिको के रेसलर्स की, उन सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।WrestlePurists@WrestlePuristsWill Ospreay vs Orange Cassidy (IWGP US Championship) @ AEW x NJPW Forbidden Door.75- WON3440177Will Ospreay vs Orange Cassidy (IWGP US Championship) @ AEW x NJPW Forbidden Door⭐️⭐️⭐️⭐️.75- WON https://t.co/kz2SygyuecWWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने NJPW में काम कर रहे विल ओस्प्रे को इंटरनेशनल सुपरस्टार ऑफ द ईयर बताया है। उन्होंने कहा:"मेरी नज़र में 2022 के बेस्ट इंटरनेशनल सुपरस्टार विल ओस्प्रे रहे।"विल ओस्प्रे ने साल 2022 में कई धमाकेदार मुकाबले लड़े, जिसमें उनकी AEW में एक फ्यूड भी शामिल रही। उन्होंने AEW X NJPW: Forbidden Door में ऑरेंज कैसिडी के खिलाफ एक क्लासिक मैच लड़कर फैंस का दिल जीता था।वहीं WWE में इस समय WrestleMania 39 की तैयारियां चल रही हैं और देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में Roman Reigns की कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी को किस तरीके से हाइप किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।