Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। फैंस उनकी अगली स्टोरीलाइन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच WWE हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी (Booker T) ने रोमन रेंस की अगली स्टोरीलाइन को लेकर बात की है। उम्मीद लगाई जा रही है कि रोमन रेंस और शेमस (Sheamus) अब एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकते हैं।बता दें कि अपने टाइटल रन के दौरान रोमन रेंस ने कई बड़े स्टार्स को मात दी है। वो जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े स्टार्स को मात दे चुके हैं। इसके अलावा वो उन WWE चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो ब्रॉक लैसनर दो या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं। ऐसे में अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE अब रोमन रेंस को शेमस के खिलाफ बुक कर सकता है।अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की नेक्स्ट स्टोरीलाइन को लेकर बुकर टी ने कही ये बातWWE हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी ने हाल में ही Reality of Wrestling podcast में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शेमस और रोमन रेंस के बीच की स्टोरीलाइन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा "मुझे रोमन रेंस और शेमस के बीच स्टोरीलाइन पसंद हैं लेकिन अभी ये देखना होगा कि क्या फैंस इस मैच को देखना चाहते हैं। हम सब जानते हैं कि रोमन रेंस इस समय किस मुकाम पर हैं और ये सबको पता है कि शेमस वहां तक नहीं पहुंच सकते हैं। इस वजह से मुझे नहीं लगता है कि ये एक अच्छी स्टोरीलाइन होगी।"Roman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn165122279Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlउन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि"मुझे लगता है कि हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि क्या WWE फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं? क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि वो इस मैच को देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शेमस इस मैच में भी अच्छा करेंगे, लेकिन फैंस इसको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। ऐसे में मैं इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ बुक नहीं करना चाहूंगा।"𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Celebrating 822+ 241 days of greatness and domination at the highest level! ROMAN REIGNS! #TheONE and only twitter.com/i/web/status/1…16736Celebrating 822+ 241 days of greatness and domination at the highest level! 🔥ROMAN REIGNS! #TheONE and only twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/lTviTaBqqvबता दें कि रोमन रेंस की अगली स्टोरीलाइन को लेकर भी तक कोई भी हिंट नहीं मिला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।