Bray Wyatt: WWE हॉल ऑफ फेमर और मौजूदा NXT कमेंटेटर बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ब्रे के स्मैकडाउन (SmackDown) में मौजूदा रन को लेकर बात की। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 में वायट का चौंकाने वाला रिटर्न हुआ और इसके बाद से वो स्मैकडाउन (SmackDown) में नज़र आ रहे हैं।
ब्रे वायट ने 2009 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 12 साल तक वो लगातार कंपनी के साथ रहे और उन्होंने इसी बीच WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। हालांकि, जुलाई 2021 में अचानक से कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया। खैर, अब वो शानदार काम कर रहे हैं और एलए नाइट के साथ दुश्मनी का हिस्सा बने हुए हैं।
थोड़े समय पहले Hall of Fame पॉडकास्ट पर बात करते हुए बुकर टी ने ब्रे वायट के मौजूदा रन और कैरेक्टर को लेकर बात की। उन्हें WWE का वायट को अलग दिखाने का कदम पसंद आया है। उन्होंने कहा,
"मुझे दिख रहा है, वो ब्रे वायट के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। वो उन्हें नॉर्मल दिखाने की कोशिश आकर रहे हैं। मुझे यह पसंद आ रहा है क्योंकि वो (ब्रे वायट) जो सुपरनेचुरल चीज़ें करते हैं, वो मेरे लिए हमेशा ही काफी शानदार रहती है। आपके पास एक कैरेक्टर में काफी जान होती है लेकिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऐसे व्यक्ति थे, जिनके लिए आप अंत तक टिकट खरीदेंगे और फिर आप रोने लगते हैं, जब वो चीज़ें नहीं कर पाते हैं। इस वजह से मैं उनके जैसे सुपरस्टार को ढूंढ रहा हूँ।"
ब्रे वायट इस समय एलए नाइट के साथ दुश्मनी में शामिल हैं और सभी को यह स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। साथ ही ब्रे अब एलेक्सा को भी निशाना बना रहे हैं क्योंकि लगातार पूर्व विमेंस चैंपियन के सैगमेंट्स में LED स्क्रीन पर वायट का लोगो नज़र आ रहा है। दोनों ही स्टार्स ने पहले भी साथ में काम किया है और इसी वजह से देखना होगा कि WWE ने उनके बीच किस तरह का एंगल प्लान किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।