"मैं अपना दिमागी संतुलन खो सकता हूँ"- WWE दिग्गज ने Cristiano Ronaldo की जबरदस्त डील को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

..
फुटबाल के मेगास्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल के मेगास्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Cristiano Ronaldo: WWE हॉल ऑफ फेमर और मौजूदा NXT कमेंटेटर बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बारे में बात की है। कुछ अटकलों की मानें तो रोनाल्डो संभवतः सऊदी अरब के क्लब Al-Nassr FC में शामिल हो सकते हैं।

मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियाल मेड्रिड और जुवएन्टस की तरफ से खेलते हुए रोनाल्डो फुटबॉल जगत के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल हो गए हैं। पुर्तगीज फुटबॉलर फिलहाल फ्री एजेंट हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीय स्टार 525 मिलियन डॉलर्स (433 करोड़ रुपये) में सऊदी क्लब Al-Nassr FC की तरफ से ढाई सीजन खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। वो FIFA World Cup के बाद क्लब को जॉइन कर सकते हैं।

WWE दिग्गज बुकर टी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की डील के बारे में बात की

Hall of Fame पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में बुकर टी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सऊदी क्लब के साथ हुई डील के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,

"अगर आप वहां जाएंगे, तो वो आपकी पीढ़ियों तक की जिंदगी बदल देने वाला पैसा दे सकते हैं। अब मुझे कोशिश करने दीजिए कि कैसे मैं इतना पैसा प्राप्त कर सकता हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं गलत एरा में हूँ। मैं मजाक नहीं कर रहा हूँ। उन लोगों को इतने पैसे मिल रहे हैं। जब आप सुनते हैं कि किसी को एक गेम के लिए $200 मिलियन मिल रहे हैं, आप जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूँ। एक ऐसा गेम जिसे वो बहुत ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। आप वहां जाते हैं और $200 मिलियन आपके। "

WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी का मानना है कि अगर उन्हें रोनाल्डो की तरह हर सीजन इतना बड़ा अमाउंट मिले, तब वो पागल हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"$200 मिलियन असल जिंदगी में किस तरह से दिखते हैं? आप जानते हैं कि इसे हकीकत के संदर्भ में नहीं रखा जा सकता है। आपको यह पता है कि यह बहुत ज्यादा बड़ा अमाउंट है। अगर मुझे यह अमाउंट मिले, तब मैं अपना दिमागी संतुलन खो सकता हूँ और मैं सभी चीजें खरीदने की ओर देखूँगा।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications