"वो रेसलिंग को गंभीरता से लेते हैं"- दिग्गज ने पूर्व चैंपियन के WWE छोड़कर दूसरी कंपनी में जाने की अफवाहों को लेकर दिया बड़ा बयान

..
पूर्व WWE विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
पूर्व WWE विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स

Sasha Banks: साशा बैंक्स (Sasha Banks) लंबे समय से WWE से बाहर हैं। ट्रिपल एच (Triple H) के कार्यकाल में कई सुपरस्टार्स की WWE में वापसी हुई है। फैंस को उम्मीद थी कि बैंक्स भी जल्द ही दिखेंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने साशा के भविष्य के बारे में बात की है।

द बॉस के नाम से मशहूर साशा बैंक्स ने साल 2012 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लगभग एक दशक के अपने करियर में उन्होंने कंपनी के कई बड़े मुकामों को अपने नाम किया है। 30 साल की साशा कई बार विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। इसके साथ ही वो विमेंस ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी बनी थीं।

इस साल की शुरूआत में वो और उनकी टैग टीम पार्टनर नेओमी Raw की लाइव प्रोग्रामिंग को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं, जिसके कारण दोनों को WWE से अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हाल ही में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके अनुसार, द बॉस अब WWE का हिस्सा नहीं हैं।

WWE दिग्गज के अनुसार पूर्व विमेंस चैंपियन को जापान में कड़ा कंपटीशन मिल सकता है

Hall of Fame पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बुकर टी ने बताया कि साशा बैंक्स को AEW की तुलना में जापान में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा,

"हां! मुझे लगता है कि वो जापान में बहुत अच्छा काम कर सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह की बात है। अगर मुझसे आप उनके AEW में काम करने के बारे में पूछेंगे, तब मुझे लगता है कि वो विमेंस रोस्टर में किसी को भी पीछे छोड़ सकती हैं। मेरे हिसाब से वहां उनकी तरह स्टार पावर सिर्फ डॉक्टर ब्रिट बेकर के पास है। यह केवल मेरा मानना है, इसमें मैं गलत भी हो सकता हूँ।"

हॉल ऑफ फेमर ने बताया कि बैंक्स को जापान में तगड़ा कंपटीशन मिल सकता है। उन्होंने कहा,

"मुझे जापान के बारे में नहीं पता! वहां साशा को आगे जाकर काफी कंपटीशन मिलने वाला है। आप जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूँ। साशा बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, लेकिन जापान में वो लोग रेसलिंग को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेते हैं।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।