Shinsuke Nakamura: WWE में थोड़े समय पहले ही नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाने का निर्णय लिया गया है। फैंस की अलग-अलग राय सामने आ रही है। हाल ही में दिग्गज सुपरस्टार बुकर टी (Booker T) ने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की संभावना पर बयान दिया। Hall of Fame पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में एक फैन ने बताया कि 43 साल के शिंस्के नाकामुरा को चैंपियन बनाया जाना चाहिए क्योंकि वो काफी समय से कंपनी में हैं। बुकर टी की राय थोड़ी अलग है। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता है। मैं सुपरस्टार्स को तब तक टाइटल नहीं दूंगा, जब तक वो काबिल नहीं दिखते। यह हिस्सा लेने पर दी जाने वाली ट्रॉफी नहीं है। आपको सिर्फ इसी वजह से चैंपियनशिप नहीं मिलती, क्योंकि आप यहां बहुत समय से हैं। इस तरह से चीज़ें काम नहीं करती। अगर आप लोग इस चीज़ के बारे में सोचते हैं कि इस तरह से चीज़ें काम करेंगी, तो फिर आपको कुछ अन्य शोज़ को देखना शुरू करना चाहिए।"Hall of Famer बुकर टी ने बताया कि जिस सुपरस्टार के पास बेहतर मोमेंटम हो, उसे ही मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर शिंस्के नाकामुरा इस रोस्टर में सबसे अच्छा विकल्प हैं, तो उन्हें पहले वैसा बनाएं। सबसे अच्छे व्यक्ति को चैंपियनशिप इसलिए मिलनी चाहिए, क्योंकि वो इस स्थान पर है, जहां वो फैंस को परदे के पीछे जाने के बाद अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर सके। जिस सुपरस्टार के फैंस के बीच सबसे ज्यादा बोर्ड्स हैं, जिसे सबसे ज्यादा चीयर मिल रही है, जिसकी मर्चेंडाइज को लोग खरीद रहे हैं, उसे चैंपियन बनना चाहिए। भले ही वो सबसे सर्वश्रेष्ठ रेसलर नहीं हो लेकिन वो पूरे शो का सबसे अच्छा प्रतियोगी जरूर होगा। आप नीचे बुकर टी द्वारा कही गई बातें सुन सकते हैं:WWE Raw के एपिसोड में Triple H ने नई चैंपियनशिप की एंट्री का किया ऐलानRaw के हालिया एपिसोड में ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने बताया कि जिस भी ब्रांड में रोमन रेंस Draft नहीं होंगे, उसे यह टाइटल मिलेगा। कई फैंस यहां सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स समेत अन्य फेमस Superstars की जीत के कयास लगा रहे हैं। देखना होगा कि किसे बड़ा पुश मिलता है। WWE@WWEBehold the brand new WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP!239272967Behold the brand new WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP! https://t.co/zQtlgDXJV6WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।