WWE Raw के ऐतिहासिक शो में 6 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी वापसी, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

अगले हफ्ते Raw पूरे करेगा 30 साल
अगले हफ्ते WWE Raw साल पूरे करेगा

WWE Raw: WWE के लिए आने वाला हफ्ता बहुत ही खास होने वाला है। कंपनी का टॉप फ्लैगशिप शो रॉ (Raw) 23 जनवरी 2023 को 30 साल पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर कई दिग्गजों के शामिल होने की खबरे सामने आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी (Booker T) आगामी रेड ब्रांड शो में वापसी कर सकते हैं।

Raw में शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, हल्क होगन जैसे कई दिग्गज दिखाई देंगे। PWInsider के माइक जॉनसन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बुकर टी फिलाडेल्फिया में होने वाले Raw में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी या बुकर टी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि हॉल ऑफ फेमर NXT में कमेंटेटर हैं।

"PWInsider.com ने पुष्टि की है कि फिलाडेल्फिया में होने वाले Raw के ऐतिहासिक मौके पर शामिल होने वाले WWE दिग्गजों की लिस्ट में बुकर टी भी शामिल हैं।"

स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन ने ऐलान किया था कि Raw में कई बड़े दिग्गज उपस्थित होंगे। हालांकि, हॉल ऑफ फेमर्स शो में क्या करेंगे, इस बारे में कोई खबर पता नहीं चली है। एक बात तय है कि फैंस के लिए भी कई बड़े दिग्गजों को एक-साथ देखना यादगार मौका हो सकता है।

फैंस को WWE Raw में मिलेंगे कई बड़े सरप्राइज

कंपनी Raw को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दिग्गजों की वापसी के अलावा कंपनी ने कई बेहतरीन मैच भी बुक किए है। जजमेंट डे टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर नंबर वन कंटेंडर बने थे। Raw में द उसोज, जजमेंट डे के खिलाफ अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।

बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। इसके साथ ही बैकी लिंच और बेली स्टील केज मैच में भिड़ेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि Raw के ऐतिहासिक एपिसोड में चल रही स्टोरीलाइंस में क्या नया मोड़ आता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment