Kevin Owens: WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) की जमकर तारीफ की है। केविन ओवेंस इस समय सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन हैं। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की जोड़ी ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में द उसोज़ (The Usos) को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की है। केविन ओवेंस अपने WWE रन के दौरान पहली बार टैग टीम चैंपियन बने हैं।हाल ही में अपने पॉडकास्ट Hall of Fame के लेटेस्ट एडिशन में उन्होंने केविन ओवेंस को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि WWE में उनके करियर की शुरूआत में उनपर कई लोगों ने भरोसा नहीं जताया था लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को साबित किया है। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा कि केविन ओवेंस इस बिजनेस में मनी हैं। मैंने उनके पहले दिन से ही ये बात कही थी कि वो फ्यूचर में बड़े स्टार बन सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने उनपर भरोसा नहीं जताया था क्योंकि वो एक रेसलर की तरह नहीं देखते हैं। इसके अलावा उनके पास प्रोटोटाइपिक मेन इवेंट लुक नहीं है, लेकिन उन्होंने और किसी स्टार से ज्यादा खुद को साबित किया है। उन्होंने WWE में हर मुश्किल का सामना किया है।"उन्होंने आगे कहा,"कुछ रेसलर्स में ये बात होती है कि उनका प्रोटोटाइपिक लुक नहीं होता है। उन्हें किसी ने चुना नहीं होता है। ये रेसलर ऐसे होते हैं, जिन्हें आप कंपनी के फेस रूप नहीं देखना चाहते हैं लेकिन ये रेसलर्स फैंस के प्यार की वजह से जीत हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसा केविन ओवेंस ने किया है। उन्हें फैंस के प्यार की वजह से सफलता मिली है। "thatnonbinaryofficial@thatnonbinary4#WrestleMania KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN GET THE WIN! WHAT A NIGHT AND WHAT A MATCH!347#WrestleMania KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN GET THE WIN! WHAT A NIGHT AND WHAT A MATCH! https://t.co/3hF6SuPASJThe Bloodline के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन Kevin OwensWrestleMania 39 में भले ही केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने जीत हासिल की है लेकिन इसके बाद भी वो द ब्लडलाइन को अभी तक पूरी तरह से हरा नहीं पाए हैं। इस हफ्ते SmackDown के दौरान भी जे उसो ने सैमी ज़ेन की हालत खराब कर दी थी और बाद में सोलो सिकोआ ने उनपर अटैक कर दिया था। हालांकि, सैमी ज़ेन को बचाने के लिए मैट रिडल आ गए थे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि केविन ओवेंस किस तरह से द ब्लडलाइन से इस अटैक का बदला लेते हैं।The KO chocolate Bunny|Parody|@FightEveryoneRpKevin. Owens. Prizefighter.1815Kevin. Owens. Prizefighter. https://t.co/QPTZKx3aQFWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।