Booker T: WWE ने हाल ही में रॉ (Raw) के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। रेड ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लगातार डिफेंड किया जाएगा। अब हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने इस टाइटल को लेकर अपनी बात रखी है।Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने बताया कि क्यों नया वर्ल्ड टाइटल कंपनी के फ्यूचर के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा,मैं इसे इस तरह से नहीं देखता, मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सेकेंडरी टाइटल नहीं मानता। मैं अपने को या टाइटल को कभी भी सेकेंडरी नहीं मानता हूं। इस टाइटल को मैं रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तरह ही मानता हूं। मुझे लगता है कि नए टाइटल का आना सभी के लिए अच्छा है।WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। पहले राउंड में दो ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले। पहला मैच सैथ रॉलिंस, शिंस्के नाकामुरा और डेमियन प्रीस्ट के बीच हुआ। रॉलिंस ने इसमें जीत हासिल की। दूसरा मैच कोडी रोड्स, फिन बैलर और द मिज़ के बीच हुआ। इस मैच में बैलर ने जीत हासिल की। कोडी जीत हासिल करने वाले थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने आकर उनके ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया था।खैर सेमीफाइनल में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच मुकाबला हुआ। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच Raw के मेन इवेंट में दिया। रॉलिंस ने अंत में जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।WWE Smackdown में होंगे दो ट्रिपल थ्रेट मैचWWE Night of Champions में कंपनी को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। Smackdown के एपिसोड में भी दो ट्रिपल थ्रेट मैच होंगे। वहां दूसरे सेमीफाइनल में जो जीतेगा वो सैथ रॉलिंस का सामना करेगा। अब देखना होगा कि आगे जाकर क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। WWE Night of Champions का आयोजन 27 मई को सऊदी अरब में होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।