WWE WrestleMania में Roman Reigns के मैच में पूर्व चैंपियन को बनाना चाहिए स्पेशल गेस्ट रेफरी, दिग्गज ने दिया बड़ा आइडिया

roman reigns the rock special referee wrestlemania 40
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की ओर इशारा किया था, जिससे संकेत मिले थे कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में उनका रीमैच हो सकता है। मगर रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने उनके मन में संदेह डालने का काम किया है।

कोडी रोड्स बनाम Roman Reigns के मैच की संभावना अब भी बनी हुई है। वहीं Hall of Fame पॉडकास्ट पर हाल ही में एक फैन ने द रॉक की वापसी और उनके द्वारा रोड्स बनाम रेंस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाने का आइडिया दिया। दिग्गज रेसलर बुकर टी ने इस आइडिया के प्रति सहमति जताते हुए कहा:

"मुझे यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। ये भी एक तरीका है जिससे द रॉक को WrestleMania 40 में रोमन रेंस के साथ जोड़ा जा सकता है। मैं इसे बुक नहीं कर सकता लेकिन ये एक बहुत अच्छा आइडिया है।"

youtube-cover

The Rock ने WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns के खिलाफ मैच को लेकर क्या कहा?

अगर द अमेरिकन नाईटमेयर बड़ा फैसला लेकर सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को टारगेट करते हैं तो इससे द रॉक vs रोमन रेंस मैच को बुक करने के दरवाजे खुल जाएंगे। द पीपल्स चैंपियन ने Fox News को दिए एक हालिया इंटरव्यू में WrestleMania 40 में ट्राइबल चीफ का सामना करने की संभावना पर चर्चा की

उन्होंने कहा:

"हम इस विषय पर अभी बात कर रहे हैं। मैं खुद को एक ऐसा व्यक्ति मानता हूं जिसे लॉन्ग-टर्म प्लान और बिल्ड-अप पसंद आते हैं। हम दोनों सफलता प्राप्त कर चुके हैं, पहले भी मेनिया में इस मैच का बिल्ड-अप देखा जा चुका है और मेरे ख्याल से अगर इस मैच को बुक किया जाना है तो वो इतिहास के सबसे आइकॉनिक WrestleMania में होना चाहिए। कम शब्दों में अपना जवाब दूं तो इस मैच को लेकर अभी विचार किया जा रहा है।"

Raw में इसी हफ्ते कोडी रोड्स ने अपनी मेंस Royal Rumble मैच में जीत पर बात की। उनके इस सैगमेंट में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इंटरफेयर किया था। रॉलिंस ने कहा कि कोडी रोड्स को Roman Reigns के बजाय WrestleMania 40 में उन्हें चैलेंज करना चाहिए

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now