Theory: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) को विश्वास है कि थ्योरी अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। बता दें, थ्योरी ने हाल ही में संपन्न हुए Money in the Bank इवेंट में मेंस लैडर मैच जीतकर MITB ब्रीफकेस हासिल किया था। थ्योरी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) या ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।
वहीं, बुकर टी ने हाल ही में Hall of Fame शो पर बात करते हुए कहा कि अगर थ्योरी को सही तरह बुक किया जाता है तो वो रोमन रेंस या किसी दूसरे सुपरस्टार को भी हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। बुकर टी का यह भी मानना है कि थ्योरी काफी शानदार काम कर रहे हैं और उनकी माने तो कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिए जाने के बाद से ही थ्योरी ने कोई गलत कदम नहीं उठाया है।
WWE सुपरस्टार थ्योरी को कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल सकता है
WWE इतिहास के सबसे युवा Money in the Bank विजेता थ्योरी को आने वाले कुछ हफ्तों और महीनों में कई बड़े मैचों में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। इस हफ्ते Raw में यह कंफर्म किया गया कि थ्योरी इस साल SummerSlam में एक बार फिर बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा थ्योरी इस इवेंट में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके रोमन रेंस या ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी शामिल हो सकते हैं।
साथ ही, भविष्य में थ्योरी का जॉन सीना के खिलाफ भी मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, Raw के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना और थ्योरी के बीच फेस-ऑफ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूचर मैच की नींव बोई गई थी। देखा जाए तो WWE में थ्योरी का भविष्य काफी शानदार लग रहा है और यह देखना रोचक होगा कि इस रेसलिंग कंपनी में उन्हें कितनी सफलता मिलने वाली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।