The Fiend: WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ब्रे वायट के रिटर्न के बाद से ही फैंस की निगाह उनके कैरेक्टर पर लगी हुई है। इसी बीच फैंस ब्रे वायट को उनके पुराने कैरेक्टर द फीन्ड में वापस देखना चाहते हैं, जिसे लेकर अब WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने भी अपनी बात रखी है। अपने WWE रिटर्न के बाद ही ब्रे वायट रिंग में ज्यादा एक्टिव नज़र नहीं आ रहे हैं, जिस पर बुकर टी ने आलोचना की है।
हाल ही में WWE दिग्गज बुकर टी ने अपने पॉडकास्ट Hall of Fame में ब्रे वायट को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रे वायट को एक बार फिर से अपने पुराने कैरेक्टर द फीन्ड में वापस आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा,
"आप भी जानते हैं कि ब्रे वायट को अभी इसी चीज़ की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्हें अभी अपने पुराने कैरेक्टर की ही जरूरत है। लेकिन क्या कंपनी को उनके पुराने कैरेक्टर की जरूरत है? द फीन्ड अगर एक बार फिर से वापस आते हैं, तो उन्हें कोई भी हरा नहीं पाएगा। हर रेसलर जिसका सामना द फीन्ड से हुआ है, वो कभी भी जीतकर सामने नहीं आया है। खुद ब्रे वायट पर भी इस कैरेक्टर का असर पड़ा था। मुझे नहीं पता है कि ये एक सही आईडिया है या नहीं। मुझे लगता है कि शायद ये उनके लिए सही होगा, लेकिन इस समय सवाल ये है कि क्या कंपनी उस कैरेक्टर के साथ सही दिशा में जाएगी?"
2019 में WWE फैंस के सामने The Fiend कैरेक्टर ने किया था डेब्यू
WWE में डेब्यू करने के बाद ब्रे वायट, द वायट फैमिली के लीडर के रूप में नज़र आए थे। इस कैरेक्टर में उन्हें काफी ज्यादा सफलता मिली थी। हालांकि, 2019 में उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया। इस दौरान वो द फीन्ड कैरेक्टर में दिखाई दिए थे। इस कैरेक्टर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स का सामना किया था। इसी बीच 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ब्रे वायट ने इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में वापसी की, जिसके बाद से वो एक नए कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।