Roman Reigns: WWE हॉल ऑफ फेमर और मौजूदा NXT कमेंटेटर बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के प्रतिद्वंदी के बारे में बात की है। उनका मानना है कि अगर द रॉक (The Rock) मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते हैं, तब 37 साल के कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ट्राइबल चीफ को शो ऑफ द शोज में चैलेंज कर सकते हैं।हेड ऑफ द टेबल लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 829 दिन हो चुके हैं। इसी साल वो WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर कंपनी के पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। पिछले कई महीनों से आ रही खबरों की मानें तो द रॉक WrestleMania 39 में रोमन को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं।पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी का मानना है कि ग्रेट वन, रोमन रेंस के लिए सबसे टॉप चैलेंजर हो सकते हैं। अपने Hall of Fame पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए रॉक और रेंस का मैच सबसे शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने कोडी रोड्स को भी ट्राइबल चीफ के लिए उपयुक्त प्रतिद्वंदी माना है। उन्होंने कहा,"देखिए! यह मेरी पसंद है। अगर रॉक के अलावा किसी और को चुनना हो, तब वो कोडी रोड्स हो सकते हैं। लोग रॉक के बारे में बात कर रहे हैं। जैसे कि मैंने पहले कहा था कि अगर यह मैच (रॉक vs रोमन रेंस) होने जा रहा है, तब मेरे हिसाब से यह कंपनी के लिए सबसे शानदार विकल्प हो सकता है। मैं इससे सहमत भी हूँ।" बुकर टी ने WWE WrestleMania 39 में रॉक की जीत के बारे में बात कीHall of Fame पॉडकास्ट के एक एपिसोड में बुकर टी ने WrestleMania 39 में रॉक की जीत के बारे में कहा,"क्या आपको पता है, मैं क्या सोच रहा हूँ? मुझे नहीं पता कि कौन जीतेगा। यह कुछ ऐसा हो सकता है कि जैसे मैंने Reality of Wrestling में टाइटल जीता था और मैं उसे रिंग में छोड़कर वहां से चला गया। यह कुछ इस तरह की डील हो सकती है।"NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomAnother potential teaser for The Rock vs. Roman Reigns at #WWE #Wrestlemania 39 nodq.com/news/another-p…17220Another potential teaser for The Rock vs. Roman Reigns at #WWE #Wrestlemania 39 nodq.com/news/another-p… https://t.co/NI2BVb2M0SWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।